एक्सक्लूसिव: 2022 मारुति बलेनो के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी हुई लीक, इसी महीने होगी लॉन्च
एक लीक हुए डॉक्यूमेंट के जरिए अपकमिंग मारुति बलेनो फेसलिफ्ट से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। आने वाले कुछ दिनों के अंदर इस अपडेटेड हैचबैक को लॉन्च किया जाएगा जिसकी 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
लीक हुई इंफॉर्मेशन के अनुसार नई बलेनो में 6 एयरबैग, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई बलेनो मारुति की पहली कार होगी जिसमें 6 एयरबैग का फीचर मिलेगा जबकि आई20 के बाद ये इस फीचर से लैस होने वाली दूसरी कार साबित होगी। इसके अलावा 2022 बलेनो में पहले की तरह आईएसओफिक्स माउंट, एबीएस के साथ ईबीडी, और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
फेसलिफ्ट बलेनो में क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर फास्ट-चार्जिंग यूएसबी पोर्ट (रेगुलर और सी-टाइप), और एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। इसके अलावा नई बलेनो में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, और एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने का कंफर्मेशन भी मिला है।
नई बलेनो को 6 ट्र्रिम्स: सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा (ऑप्शनल), अल्फा, और अल्फा (ऑप्शनल) में पेश किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव : फेसलिफ्ट मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के माइलेज फिगर हुए लीक, एएमटी गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन
2022 बलेनो कार में 90 पीएस की पावर जनरेट करने वाला 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा जबकि मौजूदा मॉडल वाले सीवीटी गियरबॉक्स की जगह एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
बता दें कि बलेनो के मौजूदा मॉडल की प्राइस 6.14 लाख रुपये से लेकर 9.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) के बीच है। इसके नए मॉडल की प्राइस 10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला होंडा जैज़, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो और टाटा अल्ट्रोज़ से होगा।
यह भी पढ़ें : 2022 मारुति बलेनो के वेरिएंट वाइज ट्रांसमिशन की जानकारी आई सामने