महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2024 12:29 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर मॉडल की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हुई और महज एक घंटे में इसे 1.76 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिल गए
-
महिंद्रा थार रॉक्स में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, 19-इंच अलॉय व्हील और एलईडी टेल लाइट दी गई है।
-
इसे दो इंटीरियर थीम: ब्लैक/व्हाइट और ब्राउन/ब्लैक थीम में पेश किया गया है।
-
यह दो वेरिएंट्स एमएक्स और एएक्स में उपलब्ध है।
-
फीचर हाइलाइट्स में दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल है।
-
इसमें दो इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल दिए गए हैं।
-
इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
महिंद्रा थार रॉक्स को भारत के कार बाजार में अगस्त के मध्य में लॉन्च किया गया था और बुकिंग शुरू होने के महज एक घंटे के अंदर इसे 1.76 लाख ऑर्डर मिल गए। अब कंपनी ने ग्राहकों को थार रॉक्स 5 डोर की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है, और इसे रियर-व्हील-ड्राइव व फोर-व्हील-ड्राइव दोनों अवतार में पेश किया गया है।
महिन्द्रा थार रॉक्स एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
महिंद्रा थार रॉक्स डिजाइन
थार रॉक्स पहली नजर में 3 डोर मॉडल जैसी नजर आ सकती है, लेकिन इसे अपना यूनीक स्टाइल दिया गया है। इसमें थार 3 डोर मॉडल वाला क्लासिक बॉक्सी शेड और एलईडी हेडलाइट के साथ सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल को बरकरार रखा गया है, इसके अलावा नई 6-स्लेट ग्रिल दी गई है। साइड में दो अतिरिक्त दरवाजें, और ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ नई एलईडी टेललाइटें और 3-डोर मॉडल की तरह टेलगेट पर स्पेयर व्हील फिट किया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स vs मारुति जिम्नी vs फोर्स गुरखा 5-डोर: 4x4 वेरिएंट्स प्राइस कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स केबिन
थार रॉक्स के केबिन में ज्यादा प्रीमियम ब्लैक और व्हाइट ड्यूल-टोन थीम के साथ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसका डैशबोर्ड लेआउट छोटी थार जैसा ही है, हालांकि यहां प्रीमियम टच देने के लिए कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स दिए गए हैं। थार रॉक्स में सिंगल-पेन और पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प दिया गया है।
महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स के केबिन में डार्क ब्राउन/ब्लैक इंटीरियर भी दिया गया है, लेकिन इस ऑप्शन के लिए आपको जनवरी 2025 तक इंतजार करना होगा।
महिंद्रा थार रॉक्स फीचर और सेफ्टी
थार रॉक्स की फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स शामिल है।
इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स इंजन और गियरबॉक्स
महिन्द्रा थार रॉक्स को 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ अलग-अलग पावर आउटपुट जनरेट करते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव/4-व्हील-ड्राइव |
पावर |
162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी) |
152 पीएस (एमटी)/175 पीएस तक (एटी) |
टॉर्क |
330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी) |
330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी) |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी |
फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीजल इंजन के साथ मिलता है, जबकि रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प थार रॉक्स के दोनों इंजन के साथ दिया गया है।
महिंद्रा थार रॉक्स कंपेरिजन
महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से है। इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful