डैटसन ने पेश की रेडी-गो, जून में होगी लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 14, 2016 01:50 pm | akshit | डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
डैटसन की बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार रेडी-गो से पर्दा आखिरकार उठ ही गया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडी-गो का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। कार की बुकिंग 01 मई से शुरू होगी और 1 जून को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। कार की कीमत 2.6 लाख रूपए से 3.7 लाख रूपए रहने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो-800, हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से होगा।
गो और गो-प्लस के बाद यह निसान के डैटसन ब्रांड की तीसरी कार है। रेडी-गो को देखकर कहा जा सकता है कि यह डैटसन की अब तक की सबसे बेहतर कार है। रेडी-गो को सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो क्विड भी बनी है। इसके अलावा रेनो डस्टर-निसान टेरानो, रेनो स्काला-निसान सनी और रेनो पल्स-निसान माइक्रा कारों को इस संयुक्त प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जो सफलतापूर्वक सड़कों पर दौड़ रही हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रेनो क्विड जैसा 800सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन आएगा। जो 53 बीएचपी की ताकत और 74 एनएम टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। वहीं दूसरी, रेनो जल्द ही क्विड को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.0 लीटर या 1000 सीसी का पेट्रोल इंजन लाने वाली हैं। संभावना है कि आने वाले समय में रेडी-गो में भी यह सब देखने को मिल सकता है।
रेडी-गो देखने में ऊंची और बोल्ड लगती है। कार के फ्रंट में ध्यान दें तो यहां सिग्नेचर ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का लोगो लगा हुआ है। हैडलैंप्स बाहर की तरफ निकले हुए हैं। बोनट को मस्कुलर डिजायन में रखा गया है। साइड और पीछे की तरफ से भी कार काफी अच्छी दिखाई देती है।
यह भी पढ़ेंः टेस्टिंग के दौरान नजर आई 1.0 लीटर रेनो क्विड, अलॉय व्हील्स भी मिलने की उम्मीद