टेस्टिंग के दौरान नजर आई 1.0 लीटर रेनो क्विड, अलॉय व्हील्स भी मिलने की उम्मीद
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2016 12:54 pm । sumit । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 19 Views
- Write a कमेंट
रेनो और भारतीय कार बाजार की सबसे चर्चित कार क्विड का पावरफुल वर्जन आने को तैयार है। 1.0 लीटर या एक हजार सीसी वाली क्विड हाल ही में चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखी गई। क्विड का पावरफुल अवतार देखने में मौजूदा 0.8 लीटर या 800 सीसी इंजन वाले मॉडल जैसा ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें एससीई का बैज़ दिया गया है। नई क्विड जून तक बाजार में आ सकती है।
माना जा रहा है कि क्विड के पावरफुल अवतार को अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं। फिलहाल इस कार में केवल स्टील रिम दिए जा रहे हैं।
हाल ही में निसान ने भी 1.0 लीटर डीज़ल इंजन तैयार किया है। माना जा सकता है कि क्विड हैचबैक के लिए रेनो इस इंजन को निसान से ले सकती है। दरअसल निसान और रेनो दोनों कंपनियों में साझेदारी है और निसान समूह के डैटसन ब्रांड की रेडी-गो भी उसी सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनेगी, जिस पर रेनो की क्विड बनी है। निसान का यह छोटा डीज़ल इंजन 55 बीएचपी की पावर देगा। यहां रेनो क्विड के लिए थोड़ी समस्या खड़ी हो सकती है क्योंकि मौजूदा क्विड जो सिर्फ पेट्रोल में आती है, वो 53 बीएचपी की पावर देती है। ऐसे में अगर इसका डीज़ल वर्जन लाया जाता है तो पेट्रोल के मुकाबले इसमें पावर तो कम मिलेगी लेकिन माइलेज और टॉर्क ज्यादा मिलेगा।
क्विड को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए माना जा रहा है कि रेनो के पास इसे अपडेट करने की काफी संभावनाए हैं। हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में रेनो ने क्विड का ऑटोमैटिक वर्जन भी पेश किया था। क्विड को बाजार से अच्छी मांग मिल रही है। कई शहरों में तो इसके लिए चार महीने तक का वेटिंग पीरियड भी चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई रेनो क्विड, कंपनी के लिए सफलता की और नई ऊंचाईयां हासिल करेगी।
यह भी पढ़ेंः जून में आएगा रेनो क्विड का पावरफुल अवतार, दिवाली तक लॉन्च होगा एएमटी वेरिएंट