• English
    • Login / Register

    भारत में 14 अप्रैल को लॉन्च होगी डैटसन रेडी गो

    प्रकाशित: मार्च 29, 2016 10:53 am । sumit

    13 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में गो और गो प्लस को एंट्री लेवल कार सेगमेंट में उतारने के बाद डैटसन फिर से हाजि़र है अपनी नई सनसनी के साथ। डैटसन देश में अपनी नई हैचबैक/क्राॅसओवर लेकर आ रही है। इस कार का नाम है डैटसन रेडी गो, जिसे एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने 14 तारीख को यानि 14 अप्रैल को लाॅन्च किया जाएगा। रेडी गो को आॅटो एक्सपो-2014 में डिस्प्ले किया गया था।

    पहले भी यह कार देश में कई बार स्पाई कैमरों में टेस्टिंग के दौरान कैद हो चुकी है। इस कार को रेनो क्विड के एक समान सीएमएफ-ए पर तैयार किया गया है। संभावना कम ही है कि इसकी डिजायन भी इसी पर बेस्ड होगी। बताया जा रहा है कि रेडी गो पूरी तरह से एक नया प्रोडक्ट होगा। डैटसन रेडी गो को रेनो-निसान के ओरागडम, तमिलनाडू स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

    संभावना यह भी है कि रेडी गो में रेनो क्विड का ही इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। रेनो क्विड में 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 53बीएचपी की ताकत के साथ 72एनएम का टाॅर्क देता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स दिया गया है, जबकि आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन लाने पर भी काम चल रहा है। यह इसलिए है क्योंकि देश में आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है और मारूति की करीब-करीब सभी हैचबैक में मौजूद आॅटोमैटिक फंक्शन सभी कंपनियों के लिए एक चुनौती पेश कर रहा है।

    भारतीय बाजार में रेडी गो का सीधा मुकाबला रेनो क्विड, मारूति आॅल्टो 800 व हुंडई इयाॅन से होगा। इस कार की कीमत 2.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कंपनी इस कार में रेनो क्विड की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल मीटर क्लस्टर जैसे फीचर्स देगी या नहीं, लेकिन, उम्मीद है कि इस कार में कई नए फंक्शन देखने को मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें चेन्नई में फिर दिखी डटसन रेडी-गो

    was this article helpful ?

    डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience