• English
  • Login / Register

डैटसन लाएगी रेडी-गो का पावरफुल अवतार, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जून 19, 2017 03:18 pm | jagdev | डैटसन रेडी-गो 2016-2020

  • 16 Views
  • Write a कमेंट

डैटसन रेडी-गो को मिल रही सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसे 1.0 लीटर इंजन से लैस करने की योजना बनाई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.0 लीटर रेडी-गो (मैनुअल) को जुलाई महीने में और 1.0 लीटर एएमटी वेरिएंट को इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि 1.0 लीटर रेडी-गो में क्विड हैचबैक वाला ही 1.0 का लीटर का इंजन मिलेगा, क्विड में इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है, संभावना है कि रेडी-गो में भी यही पावर और टॉर्क के आंकड़े मिलेंगे। क्विड 1.0 लीटर में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, चर्चाएं हैं कि यही ट्रांसमिशन 1.0 लीटर रेडी-गो में भी आएंगे।

 

क्विड 1.0 लीटर, 0.8 लीटर इंजन वाले वेरिएंट से करीब 22 हजार से 25000 रूपए महंगी है, संभावना है कि करीब इतना ही अंतर 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी-गो के बीच होगा।

0.8 लीटर रेडी-गो की शुरूआती कीमत 2.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, क्विड की तरह रेडी-गो के बेस वेरिएंट में पावरफुल इंजन नहीं आएगा। इसके ए, टी और टी (ओ) वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2.86 लाख, 3.14 लाख और 3.26 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, संभावना है कि 1.0 लीटर रेडी-गो की कीमत 3.10 लाख से 3.50 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

रेडी-गो दो और वेरिएंट एस और स्पोर्ट में भी मिलती है, इनकी कीमत 3.41 लाख रूपए और 3.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, देखने वाली बात ये होगी कि डैटसन इन में से किस वेरिएंट में पावरफुल इंजन की सुविधा देती है।

was this article helpful ?

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience