रेडी-गो के लिए डैटसन लाई ‘डैटसन केयर’
प्रकाशित: मई 23, 2017 07:51 pm । khan mohd. । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
डैटसन ने रेडी-गो हैचबैक की मेंटेनेंस और सर्विस के लिए ‘डैटसन केयर’ सर्विस शुरू की है। इस पैकेज में कम लेबर चार्ज, कार के ब्रेक और क्लच रिप्लेसमेंट (केवल एक बार), हर साल में एक बार वाइपर ब्लेड रिप्लेसमेंट, केबिन वॉश, एक्सटेंडेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा शामिल है। कंपनी के अनुसार इस स्कीम का फायदा कार खरीदते समय ही लिया जा सकता है, इस में दुर्घटना में होने वाले नुकसान, टायर और बैटरी का रिप्लेसमेंट शामिल नहीं है।
यह पैकेज तीन विकल्प में आता है, जिन में से आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं...
पैकेज | 3 साल/30,000 किमी | 4 साल/40,000 किमी | 5 साल/50,000 किमी |
वास्तविक मूल्य | 22,287 रूपए | 31,495 रूपए | 43,298 रूपए |
ऑफर प्राइस | 15,500 रूपए | 21,500 रूपए | 32,000 रूपए |
बचत | 6,787 रूपए | 9,995 रूपए | 11,298 रूपए |
यह पैकेज सभी निसान-डैटसन डीलरशिप पर उपलब्ध है, मौजूदा ग्राहक द्वारा कार बेचने पर यह पैकेज रेडी-गो के नए ग्राहक को ट्रांसफर हो जाएगा, इस वजह से पुराने ग्राहक को कार की अच्छी री-सेल वैल्यू मिलेगी।
इस पैकेज के तहत निश्चित अवधि के दौरान लेबर और रिपेयर चार्ज पर भी 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 5,000 रूपए का 24x7 रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी मुफ्त में दी जाएगी।
डैटसन रेडी-गो को शुरूआत से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलती आई है, उम्मीद की जा सकती है कि इस सर्विस पैकेज के बाद इसकी मांग में और इज़ाफा हो सकता है।