क्या ये है टाटा पंच के मुकाबले में आने वाली हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी?

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2022 06:28 pm । भानु

  • 513 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai micro SUV

  • हुंडई वेन्यू से काफी छोटी नजर आ रही ये कार
  • स्पाय वीडियो में नजर आया छोटा बोनट, स्टाइलाइज्ड व्हील कैप्स और सनरूफ 
  • टचस्क्रीन, ऑटो एसी और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे दिए जा सकते हैं फीचर्स
  • ग्रैंड आई10 निओस वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए जा सकते हैं इसमें 
  • 6 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ 2023 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है इसे

काफी समय से खबरें सामने आती रही हैं कि अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कारों को बंद करने के बाद हुंडई मोटर्स एक माइक्रो एसयूवी कार पर काम कर रही है। साउथ कोरिया से एक स्पाय वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें इस तरह की एक एसयूवी दिखाई दे रही है और वो अपने प्रोडक्शन रेडी अवतार में भी नजर आ रही है। खास बात ये है कि ये कंपनी की कैस्पर माइक्रो एसयूवी नहीं है। 

Hyundai micro SUV

वीडियो के जरिए देखा जा सकता है कि ये कंपनी की भारत में उपलब्ध एंट्री लेवल एसयूवी वेन्यू से छोटी नजर आ रही है। स्पाय मॉडल काफी हद तक कवर से ढका नजर आ रहा है, मगर वीडियो के जरिए इसकी कुछ डीटेलिंग पर फोकस किया जा सकता है। 

Hyundai micro SUV front
Hyundai micro SUV headlights and LED DRLs

इसके फ्रंट में बड़ी सी ग्रिल और काफी छोटा बोनट नजर आ रहा है जिसके दोनों ओर हुंडई की न्यू जनरेशन कारों की तरह क्रोम सराउंडिंग से लैस स्पिल्ट प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिए गए हैं। इसमें 'एच' शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और बंपर पर चौड़ी एयर डैम स्ट्रिप भी नजर आ रही है। 

यह भी पढ़ें: नई हुंडई वरना में मिलेगा कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप, जल्द होगी लॉन्च

Hyundai micro SUV roof rails and sunroof
Hyundai micro SUV taillight

इस वीडियो में ये भी नजर आया है कि इसमें अलॉय व्हील्स के बजाए स्टाइलाइज्ड व्हील कैप्स दिए गए हैं और साथ ही इसमें रूफ रेल्स और सिंगल पेन सनरूफ भी दी गई है। इसके रियर प्रोफाइल पर ज्यादा कुछ नजर नहीं आ पाया है, मगर टेललैंप्स की हल्की फुल्की सी झलक देखने को मिली है। इनमें एलईडी एलिमेंट्स नजर आ सकते हैं। 

वीडियो में नजर आए इस मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ऑल ब्लैक केबिन थीम के साथ फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसके अलावा हुंडई इस कार में टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स भी दे सकती है। सेफ्टी के लिए इस नई हुंडई कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में किस सब-4 मीटर एसयूवी कार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

हुंडई इस नई माइक्रो एसयूवी कार के इंडियन वर्जन में ग्रैंड आई10 निओस की तरह दो तरह के पेट्रोल इंजन की चॉइस दे सकती है। पहली 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट होगी जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जिसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 120 पीएस और 172 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा, साथ ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है। 

हुंडई की इस एंट्री लेवल एसयूवी कार को भारत में 2023 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है। मार्केट में इस नई हुंडई एसयूवी का मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience