• English
  • Login / Register

स्कोडा-फोक्सवैगन इंडिया ने 1 करोड़ रुपये सहायता राशि देने का किया ऐलान, अस्पताल में बैड और जरूरतमंदो के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी करेगी कंपनी

संशोधित: अप्रैल 03, 2020 11:55 am | भानु

  • 4.6K Views
  • Write a कमेंट

  • 1 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने के साथ 11,00 बैड मुहैया कराएगी स्कोडा-फोक्सवैगन 
  • पुणे के सासून जनरल हॉस्पिटल में दिए जाएंगे बैड 
  • पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के तीन अस्पतालों में 35,000 सैनिटाइजर्स भी डोनेट करेगा ग्रुप
  • अपने चाकन प्लांट में स्कोडा-फोक्सवैगन तैयार कर रही फेस मास्क और री-यूज़ेबल फेस शील्ड
  • औरंगाबाद के चैरिटेबल फाउंडेशन में लॉकडाउन पीरियड के दौरान जरूरतमंदों को 50,000 फूड पैकेट भी बांट रहा ग्रुप

कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए स्कोडा-फोक्सवैगन इंडिया हर प्रकार से मदद करने के लिए आगे आई है। देश के इस जाने माने ग्रुप ने 1 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने के साथ-साथ कोविड-19 बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए 1100 बैड देने की भी पेशकश की है। ये 1100 बैड पुणे के सासून जनरल हॉस्पिटल को दिए जाएंगे। स्कोडा-फोक्सवैगन ने कहा है कि इस वित्तीय योगदान का मकसद मुख्य रूप से महत्वपूर्ण देखभाल उपकरण और आवश्यक चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों की सोर्सिंग के लिए है। 

यह भी पढ़ें: कार ईएमआई मोराटोरियम के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

इस यूरोपियन ऑटोमैकर ने भारत में स्थित अपने चाकन प्लांट में हैल्थकेयर से जुड़े कर्मचारियों के लिए रीयूज़ेबल फेस शील्ड तैयार करने का भी ऐलान किया है। मास्क के साथ पहनी जाने वाली ये फेस शील्ड हल्की होगी, जिसे फॉगिंग को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्रांसपेरेंट शीट का उपयोग 6 से 8 घंटे किया जा सकता है जिसे सैनिटाइज़ करने के बाद दोबारा काम में भी लिया जा सकता है। स्कोडा-फोक्सवैगन इंडोर और आउटडोर इस्तेमाल के लिए फेस मास्क भी तैयार कर रही है। यह आईसीयू और कोविड-19 ओपीडी में इस्तेमाल करने लायक होंगे। 

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग की तैयारी: मर्सिडीज तैयार करेगी 1500 बैड का आइसोलेशन वार्ड

इसके अलावा कंपनी पुणे के सासून जनरल हॉस्पिटल,औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल और मुंबई के कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल के कर्मचारियों के लिए 35,000 सैनिटाइज़र भी डोनेट कर रही है। साथ ही स्कोडा-फोक्सवैगन इंडिया ने अन्नमित्र फाउंडेशन को लॉकडाउन पीरियड के दौरान औरंगाबाद शहर के जरूरतमंदो के ​बीच 50,000 फूड पैकेट बांटने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग : आपातकालीन और जरूरी सेवाओं में लगी गाड़ियों को सर्विस प्रोवाइड कराएगी गो-मैकेनिक


यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए मदद को आगे आई टाटा ट्रस्ट और टाटा संस, दिया अब तक सबसे बड़ा फंड

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience