• English
  • Login / Register

एमजी मोटर्स बढ़ाएगी वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन

संशोधित: अप्रैल 30, 2020 12:55 pm | सोनू

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एमजी मोटर्स इंडिया वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन कर रही है। अब कंपनी ने वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए वडोदरा की मैक्स वेंटिलेटर से करार किया है। यह दुनिया की टॉप 25 बेस्ट वेंटिलर्स ब्रांड में से एक है। इससे पहले एमजी इंडिया ने कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए 100 हेक्टर एसयूवी देने की भी बात कही थी। 

एमजी मोटर्स का मैक्स वेंटिलेटर के साथ टाइअप करने का मुख्य उद्देश्य देश में वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन बढ़ाना है। कंपनी की योजना फर्स्ट प्रोडक्शन साइकिल में एक महीने में 300 वेंटिलेटर तैयार करना है। कंपनी फर्स्ट साइकिल करीब 8 सप्ताह में पूरा कर लेगी। इसके बाद दूसरे फेज में कंपनी सरकारी हॉस्पिटल से डिमांड मिलने पर वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन प्रति माह करीब 1000 यूनिट तक कर देगी। 

यह भी पढ़ें : मुश्किल की इस घड़ी में कार मैन्यूफैक्चरर्स के ये मैसेज देंगे हौंसला

एमजी मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि "देश में कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सहायता के लिए प्रतिबध हैं। हम समझते हैं कि इस समय वेंटिलेटर्स की सबसे ज्यादा आवश्यकता है और हम इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मैक्स वेंटिलेर के साथ हुए इस करार से हम वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन बढ़ाने में सफल होंगे।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैक्स वेंटिलर वडोदरा बेस्ड कंपनी है, जो ए.बी. इंडिस्ट्रीज का एक सहायक उपक्रम है। यह दुनिया के टॉप 25 बेस्ट वेंटिलर ब्रांड में से एक है। 

यह भी पढ़ें : संकट के इस दौर में एमजी मोटर्स ने की एक अनूठी पहल

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience