डैटसन लाएगी रेडी-गो का पावरफुल अवतार, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 30, 2017 12:37 pm । akas । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
रेडी-गो के पावरफुल वर्जन की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है, डैटसन ने घोषणा की है कि वह जल्द ही 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी-गो लेकर आएगी, जुलाई में कंपनी इसके लिए मीडिया ड्राइव इवेंट आयोजित करेगी, नई रेडी-गो किस तारीख को लॉन्च होगी इसके बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है, डीलरशिपों का कहना है कि यह जुलाई के अंत तक शोरूम पर पहुंच जाएगी।
आपको बताते चलें कि डैटसन रेडी-गो को रेनो क्विड वाले सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस में क्विड हैचबैक वाला इंजन लगा है। रेनो क्विड दो इंजन 0.8 लीटर और 1.0 लीटर में उपलब्ध है, जबकि रेडी-गो में फिलहाल 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है।
यही रणनीति कंपनी 1.0 लीटर रेडी-गो में अपनाएगी, इस में क्विड हैचबैक वाला 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, संभावना है कि इस में अभी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प साल के अंत तक आ सकता है।
क्विड हैचबैक में यह इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है, संभावना है कि रेडी-गो में भी यही पावर और टॉर्क के आंकड़े मिलेंगे। क्विड 1.0 लीटर, 0.8 लीटर इंजन वाले वेरिएंट से करीब 22 हजार से 25000 रूपए महंगी है, संभावना है कि करीब इतना ही अंतर 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी-गो के बीच होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.0 लीटर रेडी-गो की कीमत 3.10 लाख से 3.50 लाख रूपए के बीच हो सकती है।