Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रोएन ईसी3 का नया टॉप मॉडल हुआ लॉन्च: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे नए फीचर मिलेंगे, कीमत 13.20 लाख रुपये

संशोधित: जनवरी 24, 2024 05:41 pm | सोनू | सिट्रोएन ईसी3

इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे नए फीचर दिए गए हैं

  • सिट्रोएन ईसी3 के टॉप मॉडल शाइन की कीमत 13.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है।

  • इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर डिफॉगर, वाइपर और वाशर जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है।

  • ईसी3 की कीमत अब 11.61 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

सिट्रोएन ईसी3 भारत में फरवरी 2023 में लॉन्च हुई थी और तब इसे दो वेरिएंट्सः लाइव और फील में पेश किया गया था। अब 2024 में सिट्रोएन ने ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक का नया टॉप मॉडल शाइन लॉन्च किया है, जिसमें कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं।

सिट्रोएन ईसी3 प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

कीमत

लाइव

11.61 लाख रुपये

फील

12.70 लाख रुपये

फील वाइब पैक

12.85 लाख रुपये

फील वाइब पैक ड्यूल टोन

13 लाख रुपये

शाइन

13.20 लाख रुपये

शाइन वाइब पैक

13.35 लाख रुपये

शाइन वाइब पैक ड्यूल टोन

13.50 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

फीचर अपडेट

सिट्रोएन ईसी3 शाइन में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर वाशर और वाइपर, और रियर डिफॉगर जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील पर भी अब लेदर रेपिंग की गई है।

एक्सटीरियर अपडेट की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। ईसी3 के मिड वेरिएंट फील की तरह इसमें भी 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

सिट्रोएन ईसी3 की फीचर लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी और कीलेस एंट्री जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच इलेक्ट्रिक Vs सिट्रोएन ईसी3ः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं

सिट्रोएन ने इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल शाइन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। ईसी3 में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 57 पीएस की पावर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

ईसी3 दो चार्जिंग ऑप्शनः 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग (50 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज) और 15एम्पियर होम चार्जिंग (10.5 घंटा में 10 से 100 प्रतिशत चार्ज) सपोर्ट करती है।

आपको बता दें कि सिट्रोएन सी3 पेट्रोल मॉडल का शाइन नाम से वेरिएंट पहले से उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक Vs फोक्सवैगन टाइगन Vs एमजी एस्टरः प्राइस कंपेरिजन

कंपेरिजन

सिट्रोएन ईसी3 का मुकाबला टाटा पंच ईवी और टाटा टियागो ईवी से है। इसे एमजी कॉमेट ईवी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन ईसी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 354 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन ईसी3

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत