• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 के साथ अब नहीं मिलेगा ज़ेस्टी ऑरेंज एक्सटीरियर कलर का ऑप्शन

प्रकाशित: फरवरी 26, 2024 05:09 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 260 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 में ज़ेस्टी ऑरेंज कलर को नए कॉस्मो ब्लू शेड से रिप्लेस किया गया है

Citroen C3 Zesty Orange

  • ज़ेस्टी ऑरेंज कलर ऑप्शन सिट्रोएन सी3 कार में लॉन्चिंग से ही मिल रहा था।

  • इसे 'वाइब' एसेसरी पैक में भी नए कलर शेड रिप्लेस किया गया है।

  • इस हैचबैक कार में कोई और दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं।

  • सिट्रोएन सी3 में 10-इंच टचस्क्रीन, मैनुअल एसी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो दिए गए हैं।

  • भारत में सिट्रोएन सी3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

सिट्रोएन सी3 हैचबैक को नया कलर अपडेट दिया गया है। इस गाड़ी के साथ मिलने वाले ज़ेस्टी ऑरेंज कलर ऑप्शन को बंद कर दिया गया है और इसकी जगह अब इसमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी वाले नए कॉस्मो ब्लू शेड दिया गया है। इस हैचबैक कार के इलेक्ट्रिक वर्जन ईसी3 के साथ भी यह कलर ऑप्शन अब नहीं मिलेगा। सी3 में ऑरेंज कलर का ऑप्शन लॉन्चिंग से ही मिल रहा था।

कलर ऑप्शन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स

Citroen C3 Cosmo Blue

सिट्रोएन अपनी सी3 हैचबैक कार में जेस्टी ऑरेंज कलर ऑप्शन कुछ ड्यूल-टोन शेड में रूफ पर भी देती थी, अब नया कॉस्मो ब्लू कलर शेड भी ड्यूल टोन ऑप्शंस में मिलेगा जो इस प्रकार होगा:

  • स्टील ग्रे के साथ कॉस्मो ब्लू

  • पोलर व्हाइट के साथ कॉस्मो ब्लू

Citroen C3 Cosmo Blue with Polar White roof

नए कॉस्मो ब्लू वेरिएंट के साथ ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन और पोलर व्हाइट रूफ भी मिल सकेगी।

'वाइब' एसेसरी पैक के तहत फ्रंट फॉग लैंप्स, ओआरवीएम हाउसिंग, रियर रिफ्लेक्टर यूनिट और फ्रंट डोर के आसपास ऑरेंज फिनिश मिलती थी, जिसे अब ड्यूल-टोन वेरिएंट में कॉस्मो ब्लू शेड से रिप्लेस कर दिया गया है, जबकि सिंगल-टोन पेंट शेड वाले वाइब पैक में अभी भी ऑरेंज हाइलाइट्स दिए गए हैं।

क्या इसमें हुए हैं कोई दूसरे बदलाव?

Citroen C3 10-inch touchscreen

कलर अपडेट के अलावा इस हैचबैक कार में कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें अभी भी 10-इंच टचस्क्रीन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन से लैस

Citroen C3 1.2-litre turbo-petrol engine

सिट्रोएन सी3 हैचबैक में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस/115 एनएम) और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड (110 पीएस/190 एनएम) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

कीमत व मुकाबला

भारत में सिट्रोएन सी3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है। कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से भी है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience