Cardekho.com

सिट्रोएन सी3 के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 06, 2022 09:26 pm । सोनू

citroen c3

सिट्रोएन सी3 के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। यह अपकमिंग कार दो पेट्रोल इंजन में मिलेगी। कंपनी की यह पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी जिससे जून में पर्दा उठेगा। इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

New Citroen C3 Detailed In 14 Pictures

सी3 के पावर आउटपुट इसके कंपेरिजन वाली सब-4 मीटर एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट की कारों के बराबर होंगे। टर्बो इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स हो सकता है। यहां देखिए इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर प्रतिद्वंदी कारों से इसका कंपेरिजनः

सिट्रोएन सी3

हुंडई आई20

मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा

होंडा जैज

टाटा अल्ट्रोज

निसान मैग्नाइट/रेनो काइगर

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1.2-लीटर टर्बो

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

81पीएस / 110पीएस

83पीएस / 120पीएस

90पीएस

90पीएस

86पीएस / 110पीएस

72पीएस / 100पीएस

सिट्रोएन सी3 एक क्रॉस-हैचबैक होगी जिसका डिजाइन लेआउट कई मामलों में सी5 एयरक्रॉस जैसा होगा। इसे रग्ड और स्पोर्टी स्टाइल, स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, मल्टीपल ड्यूल-टोन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

इसके इंटीरियर में भी स्पोर्टी ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसमें डैशबोर्ड पर कॉन्ट्रास्टिंग और यूनिट एसी वेंट्स जैसे हाइलाइट्स मिलेंगे। इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जाएंगे।

सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसके कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

Share via

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on सिट्रोएन सी3

सिट्रोएन सी3

4.3288 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.3 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत