सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस माइलेज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां
संशोधित: अगस्त 02, 2023 11:57 am | सोनू | सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 174 Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में लॉन्च के वक्त केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। यह सी3 का एक्सटेंडेड वर्जन है जो 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से रहेगा।
सिट्रोएन ने सी3 एयरक्रॉस के माइलेज की जानकारी साझा कर दी है। यह एसयूवी कार 1.2-लीटर पेट्रोल-टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। यहां देखिए सट्रोएन सी3 एयरक्रॉस माइलेज के मोर्चे में मुकाबले में मौजूदा कारों के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स को कहां तक देगी टक्करः
मैनुअल वेरिएंट्स |
माइलेज |
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस |
18.5 किलोमीटर प्रति लीटर |
होंडा एलिवेट |
15.31 किलोमीटर प्रति लीटर |
मारुति ग्रैंड विटारा / टोयोटा हाइराइडर |
21.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
हुंडई क्रेटा |
16.8 किलोमीटर प्रति लीटर |
किया सेल्टोस |
17 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर (1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ आईएमटी) |
स्कोडा कुशाक |
19.20 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.95 किलोमीटर प्रति लीटर (1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल) |
फोक्सवैगन टाइगन |
19.20 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.23 किलोमीटर प्रति लीटर (1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल) |
- सिट्रोएन सी3 के 110पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से ज्यादा है।
- मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराडर में भी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन इनका माइलेज अपकमिंग सिट्रोएन एसयूवी से ज्यादा है। इन दोनों में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है जिनका सर्टिफाइड माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- कुशाक और टाइगन के 115पीएस 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज भी सी3 एयरक्रॉस से ज्यादा है।
- किया सेल्टोस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार साबित होती है। टर्बो इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
- सी3 एयरक्रॉस की टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही हमें आईडिया मिलेगा कि ये ऑन रोड कितना माइलेज देने में सक्षम होगी।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत करीब 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसकी बुकिंग सितंबर से शुरू होगी जबकि कार की डिलीवरी अक्टूबर से मिलने लगेगी।