• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस इमेज गैलरीः यू, प्लस और मैक्स वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 18, 2023 02:55 pm । भानुसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Aircross

पिछले कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी सारी कारें लॉन्च हुई हैं जिनमें स्कोडा कुशाक,फोक्सवैगन टाइगन और हाल ही में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट भी शामिल है। ​अब सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को भी लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.45 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)  के ​बीच है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को तीन वेरिएंट्स: यू,प्लस और मैक्स में पेश किया गया। इन वेरिएंट्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास ये आप जानेंगे आगे:

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस यू 

सीटिंग ऑप्शन: 5 सीटर

Citroen C3 Aircross You variant
सी3 एयरक्रॉस के इस बेस वेरिएंट में आपको फॉगलैंप्स,रूफ रेल्स और रियर स्किड प्लेट्स का फीचर नहीं मिलेगा। इस यू वेरिएंट में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जबकि टॉप वेरिएंट में मैक्स में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सिट्रोएन ने इसमें टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाला ग्लॉस ब्लैक पैनल,ग्रिल और शार्क फिन एंटीना पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग भी नहीं दी गई है। 

Citroen C3 Aircross You variant rear

हालांकि इस वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट्स, बॉडी कलर के फ्रंट और रियर बंपर और आउटसाइड डोर हैंडल, एक रियर स्पॉइलर, और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बेस वेरिएंट में ड्युअल टोन रूफ ऑप्शन भी नहीं दिया गया है। 

Citroen C3 Aircross You variant cabin

सी3 एयरक्रॉस के इस बेस वेरिएंट में डैशबोर्ड और डोर आर्मरेस्ट पर ऑरेन्ज इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। इसमें कॉन्ट्रास्ट ऑरेंज स्टिचिंग के साथ टू-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ब्लैक कलर के इनसाइड डोर हैंडल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और फिक्स्ड हेडरेस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Citroen C3 Aircross You variant second-row seats

इस वेरिएंट में बेसिक म्यूजिक सिस्टम तक नहीं दिया गया है। इस एंट्री लेवल वेरिएंट में फिक्स्ड रियर सेंटर हेडरेस्ट दिया गया है मगर इसमें मिडिल पैसेंजर के लिए प्रॉपर 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट के बजाए लैप बैल्ट दी गई है। 

यह भी पढ़ें:सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ईवी हो सकती है भारत की सबसे सस्ती थ्री-रो इलेक्ट्रिक कार

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्लस

सीटिंग ऑप्शन: 5 सीटर,7 सीटर (फ्लैक्सी प्रो)

Citroen C3 Aircross Plus variant
Citroen C3 Aircross Plus variant rear

इस मिड वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाली ग्रिल और टेललाइट्स को कनेक्ट करने वाली ब्लैक गार्निश दी गई है। इसके साइड प्रोफाइल मेंं कोई बदलाव नहीं किया गया है। यदि आप प्लस वेरिएंट का ड्युअल टोन मॉडल चुनते हैं तो आपको फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के लिए सी पिलर पर ब्लैक अप्लीक भी मिलेगी। 

Citroen C3 Aircross Plus variant with Vibe pack

प्लस वेरिएंट से ही नई सी3 एयरक्रॉस में वाइब पैक भी दिया जा रहा है। इस वाइब पैक में बॉडी साइड मोल्डिंग, ग्रिल के ऊपरी और निचले हिस्सों में पेंटेड इंसर्ट, रूफ रेल गार्निश, फ्रंट ग्रिल गार्निश, टेलगेट क्रोम गार्निश, फ्रंट फॉग लैंप और पेंटेड ओआरवीएम हाउसिंग जैसी चीजें दी गई है। 

Citroen C3 Aircross Plus variant cabin
Citroen C3 Aircross Plus variant second-row seats

इस प्लस वेरिएंट में डैशबोर्ड पर ब्रॉन्ज इंसर्ट्स के साथ ब्लैक एंड ग्रे केबिन थीम दी गई है। इसमें इनसाइड डोर हैंडल्स,स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स एवं गियर लिवर के आसपास सिल्वर कलर की फिनिशिंग की गई है। इसके अलावा इस वेरिएंट में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ​जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

सी3 एयरक्रॉस के ही इस वेरिएंट में रिमूवेबल थर्ड रो सीट के साथ 7 सीटर लेआउट दिया गया है। इसके 7 सीटर वर्जन में रियर रूफ पर एसी वेंट, तीसरी रो में बॉटल होल्डर, एक बूट लैंप और थर्ड रो में दो फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसकी सेकंड रो सीट पर 1 टच टंबल और रिक्लाइनेबल बैकरेस्ट भी दिया गया है। इस 7 सीटर मॉडल में सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट का फीचर दिया गया है। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस मैक्स

सीटिंग ऑप्शंस:5 सीटर,7 सीटर

Citroen C3 Aircross Max variant
Citroen C3 Aircross Max variant rear

सी3 एयरक्रॉस का मैक्स वेरिएंट प्लस वेरिएंट जैसा ही है मगर इसमें फ्रंट फॉग लैंप, अलॉय व्हील और वाइपर के साथ रियर वॉशर जैसे कुछ अलग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें ड्युअल टोन फिनिश दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के लिए ब्लैक अप्लीक दी गई है। प्लस वेरिएंट की तरह इसमें भी वाइब पैक दिया गया है।

Citroen C3 Aircross Max variant cabin
Citroen C3 Aircross Max variant rear seats

सिट्रोएन ने मैक्स वेरिएंट में ड्युअल टोन थीम दी है और इसमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्सक्लूसिव तौर पर फ्रंट और रियर डोर आर्मरेस्ट, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट (केवल 5-सीटर मॉडल में), दो ट्वीटर के साथ 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कस्टमर डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला  हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलिवेट से है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
hari om
Sep 21, 2023, 12:03:34 PM

More expensive,no worth of money,no resell value, no service than why we expenc on this, many more options is available without any explanation for product. After purchasing we will advertise for this

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience