सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से कल उठेगा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
सिट्रोएन की अपकमिंग एसयूवी में सी3 कार जैसा स्टाइल मिलेगी, लेकिन साइज़ में यह गाड़ी सी3 हैचबैक से बड़ी होगी
सिट्रोएन अपनी सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से भारत में कल पर्दा उठाने वाली है। यह गाड़ी सिट्रोएन सी3 हैचबैक पर बेस्ड है। इस एसयूवी कार की काफी सारी तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी है, जिससे इस गाड़ी से जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लग गई है। चलिए जानते हैं सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से जुड़ी पांच खास बातों के बारे में:
सी3 इंस्पायर्ड लुक्स
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की डिज़ाइन सी3 हैचबैक से काफी हद तक इंस्पायर्ड होगी। हाल ही में जारी हुई तस्वीरों के अनुसार आगे की तरफ इसमें स्प्लिट क्रोम ग्रिल और हेडलैंप सेटअप मिलेगा। साइज के मामले में यह गाड़ी अपने हैचबैक वर्जन से बड़ी होगी और तीसरी रो पर इसमें अच्छा खासा हेडरूम स्पेस मिलेगा। इस गाडी का रोड़ प्रजेंस भी काफी अच्छा होगा।
इस गाड़ी के अलॉय व्हील्स की डिज़ाइन एकदम यूनीक होगी और इसमें सी-पिलर के बाद थोड़ी मॉडिफाइड डिज़ाइन मिलेगी। इसकी फ्रंट प्रोफाइल और रियर बंपर का लुक भी एकदम यूनीक होगा।
यह भी पढ़ें: मई में लॉन्च होगी सिट्रोएन सी3 टर्बो, मिलेंगे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स
बेसिक फीचर लिस्ट
हाल ही में जारी हुई तस्वीरों के अनुसार, इस अपकमिंग एसयूवी कार का फ्रंट केबिन लेआउट सी3 हैचबैक से एकदम मिलता जुलता होगा। अनुमान है कि इसकी फीचर लिस्ट भी सी3 कार से मिलती जुलती हो सकती है। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डे-नाइट आईआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नए अपडेट के तौर पर इसमें नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और रियर पैसेंजर के लिए फैन स्पीड कंट्रोल नॉब्स के साथ रूफ-माउंटेड एसी वेंट्स मिलेंगे। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलने की संभावनाएं काफी कम है।
दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
पावरट्रेन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिल सकता है। कंपनी इस अपकमिंग कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है। हालांकि, इससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
कीमत व मुकाबला
भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार को कल शोकेस किया जाएगा, कंपनी इसे यहां आने वाले एक या दो महीने में लॉन्च कर सकती है। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।