सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन: फोटो में देखिए स्पेशल एडिशन एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ मिलता है खास
सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन में एक्सक्लूसिव पर्ला नेरा ब्लैक कलर ऑप्शन दिया गया है और इसकी सीमित यूनिट उपलब्ध है
हाल ही में सिट्रोएन कंपनी सी3, एयरक्रॉस और बसॉल्ट के डार्क एडिशन मॉडल लॉन्च करके स्पेशल एडिशन मॉडल उतारने के ट्रेंड में शामिल हुई है। बसॉल्ट डार्क एडिशन की पहली यूनिट भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी को दी गई। इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी कूपे कार को ऑल-ब्लैक स्टाइल के साथ एक्सक्लूसिव पर्ला नेरा एक्सटीरियर कलर और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। यहां फोटो में देखिए सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:
आगे का डिजाइन
अधिकांश स्पेशल एडिशन कार की तरह सट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन का ओवरऑल डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है। आगे की तरफ इसमें रेगुलर मॉडल जैसा एलईडी लाइटिंग सेटअप और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। रेगुलर मॉडल में जहां लोगो जैसी चीजों पर क्रोम असेंट दिया गया है, वहीं डार्क एडिशन में डार्क क्रोम फिनिश दी गई है जो इसकी ओवरऑल थीम को कॉम्प्लिमेंट दे रहा है। कॉन्ट्रास्ट के लिए इसमें फॉग लाइट के आगे रेड इनसर्ट दिया गया है।
साइड
सिट्रोएन ने बसॉल्ट डार्क एडिशन में 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील को बरकरार रखा है जिनसे इसे अच्छा कॉन्ट्रास्ट मिल रहा है।
इसमें आगे वाले फेंडर पर ओआरवीएम के एकदम नीचे डार्क एडिशन बैजिंग दी गई है जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाती है।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ डार्क क्रोम फिनिश ब्रांड लोगों को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें रेगुलर मॉडल वाली एलईडी टेललाइट और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
केबिन
केबिन में कदम रखते ही सबसे पहला बदलाव इल्लुमिनेटेड सिट्रोएन स्कफ प्लेट का नजर आता है, जिसे इस एडिशन में स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि रेगुलर मॉडल में केवल एसेसरीज के तौर पर उपलब्ध है।
इसके केबिन में व्हाइट रूफ के साथ कार्बन ब्लैक थीम दी गई है। ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री खास डार्क एडिशन में दी गई है जिन पर डार्क एडिशन बैजिंग, लावा रेड स्टिचिंग, और स्पोर्टी व ज्यादा प्रीमियम लुक के लिए सिल्वर इनसर्ट दिया गया है।
बसॉल्ट डार्क एडिशन की दूसरी खासियत डैशबोर्ड पर सिल्वर असेंट के साथ डार्क लेदरेट फिनिश है।
फीचर और सेफ्टी
सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन इसके टॉप मॉडल मैक्स पर बेस्ड है और इसमें स्टैंडर्ड कार वाले सभी फीचर दिए गए हैं, जिनमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और रियर डिफॉगर शामिल है। इनके अलावा बसॉल्ट डार्क एडिशन में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है जिसे रेगुलर मॉडल में एसेसरी फिटमेंट के तौर पर दिया गया है।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन में केवल एक टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो टॉप मॉडल में मिलता है। इसके लोअर वेरिएंट्स में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है।
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
110 पीएस |
टॉर्क |
205 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी* |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 23,000 रुपये ज्यादा है। यह केवल टॉप मॉडल मैक्स में उपलब्ध है।
वेरिएंट |
डार्क एडिशन प्राइस |
स्टैंडर्ड प्राइस |
अंतर |
सिट्रोएन बसॉल्ट टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (मैनुअल) |
12.80 लाख रुपये |
12.57 लाख रुपये |
23,000 रुपये |
सिट्रोएन बसॉल्ट टर्बो मैक्स डार्क एडिशन (ऑटोमैटिक) |
14.10 लाख रुपये |
13.87 लाख रुपये |
23,000 रुपये |
*सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
सिट्रोएन बसॉल्ट का मुकाबला टाटा कर्व एसयूवी कूपे है जिसका भी अब डार्क एडिशन लॉन्च हो चुका है। इसकी टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट और स्कोडा कुशाक से भी है जिनमें से पहले तीन मॉउल का स्पेशल डार्क एडिशन उपलब्ध है।
यह भी देखें: सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस