सिट्रोएन बसॉल्ट को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
बसॉल्ट में सभी जरूरी सेफ्टी फीचर बेस वेरिएंट से दिए गए हैं
-
सिट्रोएन बसॉल्ट को भारत एनकैप सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है।
-
इसे वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सेफ्टी मिली है।
-
बच्चों की सुरक्षा के लिए भी 4-स्टार मिले हैं।
-
इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, और रिवर्स पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
सिट्रोएन बसॉल्ट एसयूवी-कूपे को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बसॉल्ट को भारत में कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सिट्रोएन बसॉल्ट का क्रैश टेस्ट में कैसा प्रदर्शन रहा, ये हम जानेंगे आगे:
बसॉल्ट को वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 32 में 19 पॉइंट और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 35.90 पॉइंट मिले। इसे वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन
फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट स्कोर: 16 में से 10.19 पॉइंट
साइड बैरियर टेस्ट स्कोर: 16 में से 16 पॉइंट
वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए आगे से हुए क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर व गर्दन को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। ड्राइवर की छाती को अच्छी सुरक्षा मिली, वहीं को-ड्राइवर की छाती को पर्याप्त प्रोटेक्शन मिला। ड्राइवर की जांघ, बाएं पैर, और को-ड्राइवर की जांघ को मामूली सुरक्षा मिली। साइड से हुए टेस्ट में सिर, छाती, पेट और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला और इसका स्कोर 16 में से 16 पॉइंट था।
चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन
बच्चों की सुरक्षा के लिए सिट्रोएन बेसाल्ट को चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके डायनामिक टेस्ट में 24 में से 19.90 पॉइंट मिले। क्रैश टेस्ट में 18 महीने के बच्चे की डमी को फ्रंट और साइड प्राटेक्शन के लिए क्रमश: 8 में से 8 और 4 में से 4 पॉइंट मिले।
हालांकि 3 साल के बच्चे की डमी का आगे से हुए टेस्ट में स्कोर 8 में से 3.9 पॉइंट रहा, जबकि साइड टेस्ट में 4 में से 4 पॉइंट मिले।
भले ही यह एकदम परफेक्ट स्कोर नहीं है, लेकिन हम सिट्रोएन बसॉल्ट की सेफ्टी रेटिंग से बहुत प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट यू vs किआ सोनेट एचटीई: कौनसी एसयूवी कार का बेस मॉडल खरीदें? जानिए यहां
सिट्रोएन बसॉल्ट: सेफ्टी फीचर
बसॉल्ट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
सिट्रोएन बसॉल्ट: इंजन और गियरबॉक्स
इसमें 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 82 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
सिट्रोएन बसॉल्ट: प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और मारुति ब्रेजा से है। इसका मुकाबला टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा, और किआ सेल्टोस के लोअर वेरिएंट्स से भी है।
यह भी देखें: सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस
सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें
A good vehicle but noisy engine and not so popular company makes an apprehensive purchase.