सिट्रोएन बसाल्ट यू vs किआ सोनेट एचटीई: कौनसी एसयूवी कार का बेस मॉडल खरीदें? जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 02, 2024 11:18 am । भानु । किया सोने ट
- 404 Views
- Write a कमेंट
भारत में फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी कूपे सिट्रोएन बसाल्ट को लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन काफी शानदार है मगर इसकी कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है जिससे ये सब 4 मीटर एसयूवी कारों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। हमनें यहां बसाल्ट के बेस वेरिएंट को इसी की प्राइस रेंज में आने वाले किआ सोनेट के बेस वेरिएंट से कंपेयर किया है जिसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:
कीमत
दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट की कीमत इस प्रकार से है:
मॉडल |
कीमत |
सिट्रोएन बसाल्ट यू |
7.99 लाख रुपये |
किआ सोनेट एचटीई |
8 लाख रुपये |
कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया
जैसा की टेबल में देखा जा सकता है कि दोनों कारों के बेस वेरिएंट की कीमत एकदूसरे के लगभग बराबर है। दोनों वेरिएंट्स सिंगल इंजन और ट्रांसमिशन के ऑप्शंस ही दिए गए हैं।
साइज
|
सिट्रोएन बसाल्ट |
किआ सोनेट |
अंतर |
लंबाई |
4,352 मिलीमीटर |
3,995 मिलीमीटर |
+357 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,765 मिलीमीटर |
1,790 मिलीमीटर |
(-25 मिलीमीटर) |
ऊंचाई |
1,593 मिलीमीटर |
1,642 मिलीमीटर |
(-49 मिलीमीटर) |
व्हीलबेस |
2,651 मिलीमीटर |
2,500 मिलीमीटर |
+151 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
470 लीटर |
385 लीटर |
+85 लीटर |
चूंकि बसाल्ट एक कूपे एसयूवी है ऐसे में किआ सोनेट के मुकाबले ये ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस भी लंबा है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। हालांकि किआ सोनेट में ज्यादा चौड़ी और उंची है जिससे इसमें ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है और इसमें रियर सीट पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं।
पावरट्रेन
सिट्रोएन बसाल्ट यू और किआ सोनेट एचटीई वेरिएंट में एक ही पावरट्रेन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
|
सिट्रोएन बसाल्ट यू |
किआ सोनेट लिमिटेड |
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
82 पी.एस |
83 पी.एस |
टॉर्क |
115 एनएम |
115 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
सिट्रोएन बसाल्ट और किआ सोनेट दोनों के बेस वेरिएंट्स नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इनका पावर और टॉर्क आउटपुट भी एक जैसा ही है और इनमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
सिट्रोएन बसाल्ट के टॉप लाइन वेरिएंट्स में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सोनेट के टॉप वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) की चॉइस दी गई है।
फीचर
दोनो कारों के बेस मॉडल में दिए गए फीचर्स इस प्रकार से है:
फीचर्स |
सिट्रोएन बसाल्ट यू |
किआ सोनेट एचटीई |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट फीचर्स |
|
|
इंफोटेनमेंट |
नहीं दिया गया है |
नहीं दिया गया है |
सेफ्टी |
|
|
-
दोनों कारों में हेलोजन हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई है जिनके साथ स्टील व्हील्स दिए गए हैं। सोनेट में कवर्स के साथ 15 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जबकि बसाल्ट में बड़े व्हील्स मगर ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स और मिरर्स दिए गए हैं।
-
दोनों कारों में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई हैं सोनेट में सेमी लेदरेट सीट्स दी गई है तो वहीं बसाल्ट में फैब्रिक सीट्स दी गई है। दोनों कारों में सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और मैनुअल एयर कंडीशन दिया गया है मगर सोनेट के बेस वेरिएंट में रियर एयर वेंट्स भी दिए गए हैं जबकि दोनों ही कारों में ऑडियो या इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
-
दोनों कारों के बेस वेरिएंट्स में अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग, ईएससी, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर। सोनेट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी शामिल है।
कौनसी कार खरीदे?
सिट्रोएन बसाल्ट का यू वेरिएंट काफी फ्रैश,आकर्षक है जो कि मास मार्केट सेगमेंट में उतारी गई है। किआ सोनेट के मुकाबले बसाल्ट एक ज्यादा बड़ी कार है। बसाल्ट में ज्यादा स्पेस मिलता है और इसमें बड़ा बूट भी दिया गया है। वहीं इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है जिससे केबिन में अच्छा कंफर्ट मिलता है और बसाल्ट में ये सब चीजें आपको सोनेट एचटीई की कीमत पर मिल जाते हैं। इस वेरिएंट में अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं और इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में यदि आपको एक स्टाइलिश लुक वाली कार चाहिए जिसमें ज्यादा स्पेस मिले और मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हो तो बसाल्ट आपके लिए अच्छी रहेगी। हमने सिट्रोएन बसाल्ट का रोड टेस्ट भी किया है जिसकर राइड क्वालिटी हमें सिट्रोएन की दूसरी कारों जैसी लगी जो कि काफी अच्छी है।
दूसरी तरफ किआ सोनेट एचटीई में बसाल्ट के मुकाबले बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रियर एसी वेंट्स और सेमी लैदरेट सीट्स के साथ रिफाइंड इंटीरियर दिया गया है। इस किआ एसयूवी के इंजन का रिफाइनमेंट लेवल अच्छा है और कम स्पीड पर इसमें कंफर्टेबल राइड मिलती है। हालांकि खराब सड़कों पर आप इसे तेज चलाते हैं तो आपको अच्छी राइड क्वालिटी नहीं मिलेगी और इसको हाल ही में मिले अपडेट से ये बेहतर हुई है। सोनेट के साथ किआ को आपको कंपनी का एक्सटेंसिव सर्विस नेटवर्क भी मिलता है और इसका आफ्टर सेल्स सर्विस सपोर्ट भी अच्छा है जिससे सोनेट एक प्रैक्टिकल कार साबित होती है।
हालांकि आखिरी निर्णय लेने से पहले आप दोनों एसयूवी की टेस्ट ड्राइव जरूर लें। उपर किए गए कंपेरिजन के अनुसार आप सिट्रोएन बसाल्ट यू और किआ सोनेट एचटीई वेरिएंट में से किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए।