• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट यू vs किआ सोनेट एचटीई: कौनसी एसयूवी कार का बेस मॉडल खरीदें? जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 02, 2024 11:18 am । भानुकिया सोनेट‎‌

  • 404 Views
  • Write a कमेंट

Citroen Basalt You vs Kia Sonet HTE

भारत में फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी कूपे सिट्रोएन बसाल्ट को लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन काफी शानदार है मगर इसकी कीमत भी काफी आक​र्षक रखी गई है जिससे ये सब 4 मीटर एसयूवी कारों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। हमनें यहां बसाल्ट के बेस वेरिएंट को इसी की प्राइस रेंज में आने वाले किआ सोनेट के बेस वेरिएंट से कंपेयर किया है जिसकी पूरी डीटेल आपको मिलेगी आगे:

कीमत

Citroen Basalt You Variant

दोनों एसयूवी कारों के बेस वेरिएंट की कीमत इस प्रकार से है:

मॉडल

कीमत

सिट्रोएन बसाल्ट यू

7.99 लाख रुपये

किआ सोनेट एचटीई

8 लाख रुपये

कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया

जैसा की टेबल में देखा जा सकता है कि दोनों कारों के बेस वेरिएंट की कीमत एकदूसरे के लगभग बराबर है। दोनों वेरिएंट्स सिंगल इंजन और ट्रांसमिशन के ऑप्शंस ही दिए गए हैं।

साइज

2024 Kia Sonet HTE

 

सिट्रोएन बसाल्ट

किआ सोनेट

अंतर

लंबाई

4,352  मिलीमीटर

3,995  मिलीमीटर

+357  मिलीमीटर

चौड़ाई

1,765  मिलीमीटर

1,790  मिलीमीटर

(-25  मिलीमीटर)

ऊंचाई

1,593  मिलीमीटर

1,642  मिलीमीटर

(-49  मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2,651  मिलीमीटर

2,500  मिलीमीटर

+151  मिलीमीटर

बूट स्पेस

470 लीटर

385 लीटर

+85 लीटर

Citroen Basalt You Variant Side

चूंकि बसाल्ट एक कूपे एसयूवी है ऐसे में किआ सोनेट के मुकाबले ये ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस भी लंबा है जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। हालांकि किआ सोनेट में ज्यादा चौड़ी और उंची है जिससे इसमें ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है और इसमें रियर सीट पर तीन लोग आराम से बैठ सकते हैं। 

पावरट्रेन

सिट्रोएन बसाल्ट यू और किआ सोनेट एचटीई वेरिएंट में एक ही पावरट्रेन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

 

सिट्रोएन बसाल्ट यू

किआ सोनेट लिमिटेड

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

पावर

82 पी.एस

83 पी.एस

टॉर्क

115 एनएम

115 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सिट्रोएन बसाल्ट और किआ सोनेट दोनों के बेस वेरिएंट्स नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इनका पावर और टॉर्क आउटपुट भी एक जैसा ही है और इनमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

सिट्रोएन बसाल्ट के टॉप लाइन वेरिएंट्स में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सोनेट के टॉप वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) की चॉइस दी गई है। 

फीचर

Citroen Basalt You Variant Dashboard

दोनो कारों के बेस मॉडल में दिए गए फीचर्स इस प्रकार से है:

फीचर्स

सिट्रोएन बसाल्ट यू

किआ सोनेट एचटीई

एक्सटीरियर

  • हैलोजन हेडलाइट्स और टेल लाइट्स

  • फ्रंट फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स

  • बिना कवर के 16 इंच के स्टील  व्हील्स

  • ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स

  • ब्लैक ओआरवीएम

  • हैलोजन हेडलाइट्स और टेल लाइट्स

  • फ्रंट फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स

  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील के पहिये

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम

इंटीरियर

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ऑल ब्लैक केबिन

  • डोर हैंडल्स के अंदर ब्लैक

  • क्रोम एसी नॉब

  • फिक्स्ड हेडरेस्ट (आगे और पीछे)

  • सेमी लेटरेट सीट्स

  • ऑल ब्लैक केबिन

  • एसी वेंट और अंदर के डोर हैंडल्स पर सिल्वर फिनिश

  • फिक्स्ड हेडरेस्ट (आगे और पीछे)

  • बैज रूफ लाइनिंग

कंफर्ट फीचर्स

  • फ्रंट पावर विंडो

  • फ्रंट 12 वोल्ट सॉकेट

  • मैनुअल ए.सी

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • रियर वेंट के साथ मैनुअल एसी

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • टाइप-सी यूएसबी चार्जर (सामने और पीछे)

  • 12V पावर आउटलेट

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इंफोटेनमेंट

नहीं दिया गया है

नहीं दिया गया है

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(वीएसएम)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 3-पॉइंट सीटबेल्ट

2024 Kia Sonet HTE cabin

  • दोनों कारों में हेलोजन हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई है जिनके साथ स्टील व्हील्स दिए गए हैं। सोनेट में कवर्स के साथ 15 इंच के व्हील्स दिए गए हैं जबकि बसाल्ट में बड़े व्हील्स मगर ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स और मिरर्स दिए गए हैं। 

  • दोनों कारों में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई हैं सोनेट में सेमी लेदरेट सीट्स दी गई है तो वहीं बसाल्ट में फैब्रिक सीट्स दी गई है। दोनों कारों में सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और मैनुअल एयर कंडीशन दिया गया है मगर सोनेट के बेस वेरिएंट में रियर एयर वेंट्स भी दिए गए हैं जबकि दोनों ही कारों में ऑडियो या इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। 

  • दोनों कारों के बेस वेरिएंट्स में अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग, ईएससी, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर। सोनेट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी शामिल है। 

कौनसी कार खरीदे?

Citroen Basalt You Variant

सिट्रोएन बसाल्ट का यू वेरिएंट काफी फ्रैश,आकर्षक है जो कि मास मार्केट सेगमेंट में उतारी गई है। किआ सोनेट के मुकाबले ​बसाल्ट एक ज्यादा बड़ी कार है। बसाल्ट में ज्यादा स्पेस मिलता है और इसमें बड़ा बूट भी दिया गया है। वहीं इसका व्हीलबेस भी ज्यादा है जिससे केबिन में अच्छा कंफर्ट मिलता है और बसाल्ट में ये सब चीजें आपको सोनेट एचटीई की कीमत पर मिल जाते ​हैं। इस वेरिएंट में अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं और इसमें अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐसे में यदि आपको एक स्टाइलिश लुक वाली कार चाहिए जिसमें ज्यादा स्पेस मिले और मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हो तो बसाल्ट आपके लिए अच्छी रहेगी। हमने सिट्रोएन बसाल्ट का रोड टेस्ट भी किया है जिसकर राइड क्वालिटी हमें सिट्रोएन की दूसरी कारों जैसी लगी जो कि काफी अच्छी है। 

2024 Kia Sonet HTE rear

दूसरी तरफ किआ सोनेट एचटीई में बसाल्ट के मुकाबले बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रियर एसी वेंट्स और सेमी लैदरेट सीट्स के साथ रिफाइंड इंटीरियर दिया गया है। इस किआ एसयूवी के इंजन का रिफाइनमेंट लेवल अच्छा है और कम स्पीड पर इसमें कंफर्टेबल राइड मिलती है। हालांकि खराब सड़कों पर आप इसे तेज चलाते हैं तो आपको अच्छी राइड क्वालिटी नहीं मिलेगी और इसको हाल ही में मिले अपडेट से ये बेहतर हुई है। सोनेट के साथ किआ को आपको कंपनी का एक्सटेंसिव सर्विस नेटवर्क भी मिलता है और इसका आफ्टर सेल्स सर्विस सपोर्ट भी अच्छा है जिससे सोनेट एक प्रैक्टिकल कार साबित होती है।

हालांकि आखिरी निर्णय लेने से पहले आप दोनों एसयूवी की टेस्ट ड्राइव जरूर लें। उपर किए गए कंपेरिजन के अनुसार आप सिट्रोएन बसाल्ट यू और किआ सोनेट एचटीई वेरिएंट में से किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience