Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगले पांच सालों में 10 नए माॅडल उतारेगी शेवरले

प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2015 04:28 pm । nabeelशेवरले ट्रेलब्लेज़र

अमेरिकन आॅटो मेकर कंपनी जनरल मोटर्स विदेशी बाजार में अपना नेटवर्क बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत जनरल मोटर्स की ओर से फेसलिफ्ट सहित 10 शेवरले माॅडल अगले पांच साल में यानि 2020 तक आॅटो मार्केट में लाॅन्च किए जाएंगे। वैश्विक विस्तार की रणनीति के चलते ही जनरल मोटर्स ने भारत में ‘मेक इन इंडिया' अभियान के तहत 1996 से एक बिलियन डाॅलर का निवेश किया जा चुका है और अब 6,4000 करोड़ रूपए (1 बिलियन डाॅलर) का निवेश देश में पैर जमाने के लिए करेगी।

अधिक पढ़ें : देश में लॉन्च हुई शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र, कीमत 26.4 लाख रुपए

जल्द लाॅन्च होने वाले इन 10 माॅडल में पहला नाम शेवरले की प्रिमियम एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र का है जो देश में हालही में लाॅन्च हुई है। इस कार को थाईलेंड से सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाया जाएगा। ट्रैल्ब्लैज़र, शेवरले कैप्टिवा को रिपलेस करेगी, जोकि इस सेगमेंट के लीडर फॉर्च्यूनर के लिए अच्छा दावेदार साबित हुई है। इसके अलावा, शेवरले आने वाले सालों में एमपीवी सेग्मेंट में अपनी प्रिमियम कार स्पिन को लाॅन्च करेगी जिसका निर्माण भारत में ही किया जाएगा। इस एमपीवी के 2017 तक आॅटो मार्केट में उतारे जाने की संभावना है।

दूसरी ओर, जनरल मोटर्स अपने कुछ माॅडल के नेक्स्ट जनरेशन और फेसलिफ्ट माॅडल को भी लाॅन्च करने के बारे में विचार कर रही है। भारत में उतारे जाने वाले इन माॅडल्स में शेवरले बीट् और क्रूज़ का नाम पहले पायदान पर है। इसके अलावा, काॅम्पेक्ट सेडान बीट् को भी साल 2018 के बीच लाॅन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

अपनी आगामी योजनाओं पर जानकारी देते हुए जनरल मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैरी बारा ने बताया कि ‘शेवरले ब्रांड भारत में लम्बे समय की अवधि तक अपनी सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस समय में हम भारतीय ग्राहकों को ऐसे बेहतर वाहन उपलब्ध कराएंगे जिनकी वें चाहत रखते हैं, वहीं उन्हें विश्व-स्तर ग्राहकी का अनुभव भी कराएंगे जिनके वें हकदार हैं।'

अधिक पढ़ें : घर बैठे अमेज़न पर बुक कीजिए शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

शेवरले ट्रेलब्लेज़र पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत