Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति फ्रॉन्क्स को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: मई 19, 2023 12:58 pm | स्तुति | मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति की नई क्रॉसओवर कार फ्रॉन्क्स के साथ ‘विलोक्स’ एसेसरी पैक भी दिया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है

  • एक्सटीरियर एसेसरीज़ में फ्रंट व रियर बंपर गार्निश, डोर वाइज़र और एक्सटीरियर स्टाइल किट शामिल हैं।
  • केबिन के लिए इंटीरियर स्टाइल किट, फ्लोर मैट और विंडो सनशेड जैसी एसेसरीज़ मिलती है।
  • मारुति फ्रॉन्क्स कार पांच वेरिएंट्स सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा में आती है।
  • इस क्रॉसओवर कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति ने बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स कार को जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था और इसकी बिक्री अप्रैल में शुरू हुई थी। यह गाड़ी पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फ़ा में आती है। भारत में इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस गाड़ी की डिज़ाइन काफी आकर्षित करने वाली है, लेकिन अगर आप इस कार को ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो एसेसरीज का इस्तेमाल करके इसे अपने अनुसार पर्सनलाइज़ भी करवा सकते हैं। मारुति फ्रॉन्क्स के साथ मिलने वाली एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज़ और उनकी कीमतों के बारे में जानेंगे आगे।

सबसे पहले नजर डालते हैं फ्रॉन्क्स के साथ मिल रहे विलोक्स एसेसरीज पैक परः

विलोक्स पैक की कीमत 29,990 रुपये है और इस पैक के तहत यह एसेसरीज़ मिलती है:

  • ओआरवीएम कवर
  • हेडलाइट गार्निश
  • डोर वाइज़र
  • रेड इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग
  • एक्सटीरियर स्टाइल किट (ग्रे + रेड स्किड प्लेट फ्रंट, साइड और रियर)
  • फ्रंट और रियर बंपर गार्निश (ब्लैक + रेड)
  • रेड हाइलाइट्स के साथ सीट कवर
  • रेड हाइलाइट्स के साथ डिज़ाइनर मैट
  • डोर सिल गार्ड
  • एक्सटीरियर

एसेसरीज़

कीमत

फ्रंट स्किड प्लेट (ग्रे+रेड)

2,090 रुपये

साइड स्किड प्लेट (ग्रे)

3,090 रुपये

रियर स्किड प्लेट (ग्रे+रेड)

2,490 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग

1,890 रुपये से 2,490 रुपये

रियर स्पॉइलर एक्सटेंडर (ब्लैक+रेड)

1,090 रुपये

अलॉय व्हील्स (4 का सेट)

34,760 रुपये से 36,760 रुपये

व्हील कवर (4 का सेट)

2,360 रुपये

बॉडी कवर

3,090 रुपये

फ्रंट बंपर गार्निश

790 रुपये से 890 रुपये

रियर बंपर गार्निश

690 रुपये से 750 रुपये

ओआरवीएम कवर

240 रुपये से 2,690 रुपये

व्हील आर्क गार्निश

890 रुपये

टेलगेट गार्निश

990 रुपये

हेडलाइट गार्निश

790 रुपये

रिवर्स कैमरा

6,990 रुपये

फ्रंट पार्किंग सेंसर

5,650 रुपये

फ्रंट ग्रिल गार्निश

490 रुपये

डोर वाइज़र

1,590 रुपये से 2,190 रुपये

यह भी पढ़ें: जल्द मारुति की कारों में ये दो सेफ्टी फीचर मिलेंगे स्टैंडर्ड

इंटीरियर

एसेसरी

कीमत

इंटीरियर स्टाइलिंग किट

6,990 रुपये

स्टीयरिंग व्हील कवर

510 रुपये

3डी मैट

2,990 रुपये

डिज़ाइनर मैट

2,150 रुपये

3डी बूट मैट

1,890 रुपये

डोर सिल गार्ड

1,890 रुपये से 2,990 रुपये

वायरलैस मोबाइल चार्जर

9,390 रुपये

विंडो सनशेड 2 डोर/4 डोर

690 रुपये / 1,050 रुपये

सीटबेल्ट कुशन

399 रुपये

लोगो प्रोजेक्टर लैंप

1,249 रुपये

चाइल्ड सीट

29,990 रुपये

सीट कवर

8,170 रुपये से 9,730 रुपये

नेक्सा कंफर्ट कलेक्शन

3,790 रुपये

ट्रंक ऑर्गेनाइज़र

1,399 रुपये

नैक कुशन

890 रुपये से 920 रुपये

रियर मोबाइल/टेबलेट होल्डर

845 रुपये

टिश्यू बॉक्स

699 रुपये

प्रेशर वॉशर

3,599 रुपये

कार आयोनाइज़र/यूएसबी चार्जर

3,890 रुपये

वैक्यूम क्लीनर + एयर इंफ्लेटर

2,499 रुपये

ड्यूल पोर्ट फ़ास्ट चार्जर

1,599 रुपये

3-इन-1 चार्जर

349 रुपये

कार केयर किट

799 रुपये से 1,699 रुपये

सिंगल-डीन ऑडियो सिस्टम

6,490 रुपये से 6,990 रुपये

डबल-डीन ऑडियो सिस्टम

8,990 रुपये से 9,990 रुपये

टचस्क्रीन सिस्टम

12,500 रुपये से 26,990 रुपये

स्पीकर

2,490 रुपये से 3,355 रुपये

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी 5 डोर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जून में होगी लॉन्च

पावरट्रेन

मारुति फ्रॉन्क्स में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और बलेनो वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90पीएस /113 एनएम) शामिल है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है।

इनसे है मुकाबला

फ्रॉन्क्स का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और मारुति ब्रेजा जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है। कुछ मोर्चे पर यह प्रीमियम हैचबैक कारों को भी टक्कर देती है।

यह भी पढ़ेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 690 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत