मारुति जिम्नी 5 डोर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जून में होगी लॉन्च

प्रकाशित: मई 12, 2023 05:37 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny production begins

  • ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुति ने जिम्नी के 5 डोर वर्जन को किया था शोकेस
  • एक्सपो में डेब्यू के बाद से ही खुल चुकी हैं इसकी बुकिंग 
  • अब तक मारुति को मिल चुकी हैं इस ऑफ रोडर की 25,000 के करीब बुकिंग 
  • दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में होगी उपलब्ध 
  • 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें और 4डब्ल्यूडी मिलेगा स्टैंडर्ड 
  • दोनों वेरिएंट्स में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मिलेंगे ऑप्शंस
  • 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है कीमत 

ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठने के बाद 5 डोर मारुति जिम्नी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। हालांकि इसकी कीमतों का खुलासा होने में भी अभी वक्त है मगर कंपनी ने इसका सीरीज प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ऑटो एक्सपो के बाद ही इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी थी और अब तक इसे 25000 यूनिट्स बुकिंग के आंकड़े मिल चुके हैं। 

प्रोडक्शन मॉडल डीटेल्स

कंपनी द्वारा तैयार किया गया इस कार का पहला प्रोडक्शन मॉडल पर्ल आर्कटिक व्हाइट कलर में तैयार किया गया है। ये इसका टॉप वेरिएंट अल्फा है जिसमें फ्रंट फॉग लैंप दिए गए हैं और इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी लगे हैं। 

भारतीय बाजार के अनुसार ग्लोबल मॉडल से थोड़ा अलग टच दिया गया है इसे 

Maruti Jimny

बता दें कि लंबे समय से सुजुकी जिम्नी का 3 डोर मॉडल दूसरे विदेशी बाजारों में बिक रहा है मगर केवल ऑटो एक्सपो में ही इसका 5 डोर अवतार दिखाया गया था। अतिरिक्त दरवाजे और इस्तेमाल करने लायक बूट स्पेस देने के लिए इसके व्हीलबेस को बढ़ाया गया है जिससे ये खासतौर पर पीछे की सीटों पर बैठने वालों के लिए एक प्रैक्टिकल कार साबित होगी। 

केवल पेट्रोल इंजन का ही मिलेगा विकल्प

Maruti Jimny 1.5-litre petrol engine

मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें फोर-व्हील ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है और ऑफ रोडिंग के लिए इसमें लो रेंज ट्रांसफर केस का फीचर दिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः मारुति सुजुकी के पास 4 लाख से ज्यादा कारों की चल रही है पेंडेंसी

लॉन्च, प्राइस व मुकाबला

Maruti Jimny rear

मारुति जिम्नी कार को भारत में जून के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इस मारुति कार की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ये दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में उपलब्ध रहेगी।  सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फ़ोर्स गुरखा से रहेगा जिनके भी 5 डोर वर्जन जल्द लॉन्च होंगे। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience