फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन के नए डैशबोर्ड की दिखी झलक
नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन से मैच करने के लिए इसके केबिन में पर्पल फिनिश दी गई है
- फेसलिफ्ट नेक्सन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
- इस गाड़ी में नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, वहीं पहले वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलना जारी रहेगा।
- 2023 नेक्सन में टाटा की नई डिज़ाइन थीम दी जाएगी जिसे कर्व्व कॉन्सेप्ट में शोकेस किया गया था।
- नई टाटा नेक्सन में एडीएएस सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
- भारत में नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार गाड़ी के केबिन की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें इसका नया डैशबोर्ड देखने को मिला है। इस नई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई बदलाव किए गए हैं। नेक्सन फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा खास इस पर डालते हैं एक नज़र:
केबिन
इस गाड़ी के केबिन में ब्लैक कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है। कैमरे में कैद मॉडल में डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन फिनिश नज़र आई है, नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन से मैच करने के लिए इसके नीचे की तरफ पर्पल फिनिश भी दी गई है। यही कलर ऑप्शन इसमें सीटों पर और स्टीयरिंग व्हील के नीचे की तरफ भी देखा जा सकता है।
तस्वीरों में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर टाटा का जलता हुआ लोगो साफ तौर पर देखा जा सकता है। केबिन के अंदर इसमें सेंटर पर नई फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है। इस गाड़ी की बाकी केबिन डिज़ाइन एकदम नई लगती है।
इंजन
नई टाटा नेक्सन में पहले वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन (110 पीएस/260 एनएम) मिलना जारी रह सकता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी इसमें टाटा का नया ई20 फ्यूल पर चलने वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (125 पीएस/225 एनएम) भी दे सकती है, जिसके साथ मैनुअल और डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
फीचर्स व सेफ्टी
नई टाटा नेक्सन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा वायरलैस फोन चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा के अलावा एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इस अपकमिंग कार में एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
लॉन्च, प्राइस व कंपेरिजन
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि नई नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस