• English
  • Login / Register

2023 टाटा सफारी के ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आई सामने

प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2023 03:36 pm । स्तुतिटाटा सफारी

  • 436 Views
  • Write a कमेंट

टाटा सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1.4 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे

  • 2023 टाटा सफारी ऑटोमेटिक की कीमत 20.69 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।
  • मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले टाटा सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1.4 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
  • टाटा सफारी के ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन मॉडल्स बेस वेरिएंट स्मार्ट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध हैं।
  • इस एसयूवी कार में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की डिजाइन पहले से नई है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। टाटा की इस फ्लैगशिप एसयूवी कार की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। बता दें कि कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सफारी कार के ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन वेरिएंट्स की पूरी प्राइस लिस्ट जारी नहीं की थी, लेकिन अब कंपनी ने इसके ऑटोमेटिक और डार्क एडिशन वेरिएंट्स की पूरी प्राइस लिस्ट साझा कर दी है।

ऑटोमेटिक वेरिएंट

वेरिएंट 

कीमत 

प्योर + एटी 

20.69 लाख रुपये 

प्योर + एस एटी 

21.79 लाख रुपये 

एडवेंचर + एटी 

23.89 लाख रुपये 

एडवेंचर + ए एटी 

24.89 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड ड्यूल टोन एटी 

25.39 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड+ ड्यूल टोन एटी 

26.89 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड+ 6एस ड्यूल टोन एटी 

26.99 लाख रुपये 

टाटा सफारी प्योर+ ऑटोमेटिक वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल मॉडल से 1.4 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। टाटा सफारी न्यू मॉडल के प्योर+ मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट की प्राइस के बीच अंतर 1.3 लाख रुपये का है। टाटा की इस एसयूवी कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन प्योर+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरूआती कीमत 20.69 लाख रुपये रखी गई है।

यदि आप इस एसयूवी कार के मैनुअल वेरिएंट्स की प्राइस देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

डार्क एडिशन

वेरिएंट 

कीमत (एमटी)

कीमत (एटी)

प्योर+ एस डार्क 

20.69 लाख रुपये 

22.09 लाख रुपये 

एडवेंचर+ डार्क 

23.04 लाख रुपये 

24.44 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड डार्क 

24.34 लाख रुपये 

25.74 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड+ डार्क 

25.84 लाख रुपये 

27.24 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड+ डार्क 6एस

25.94 लाख रुपये 

27.34 लाख रुपये 

2023 टाटा सफारी कार में डार्क एडिशन का ऑप्शन प्योर+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस एसयूवी कार के सभी डार्क एडिशन ऑटोमेटिक की कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 1.4 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक या हैरियर पेट्रोल? जानिए कौनसा मॉडल पहले होगा लॉन्च

फीचर

Tata Safari Facelift Interior

नई टाटा सफारी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टच-बेस्ड कंट्रोल पैनल के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो सीटें) जैसे फीचर भी मिलते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग (6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड) समेत कई एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल है। इसके अलावा इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

केवल डीजल इंजन में उपलब्ध

Tata Safari Facelift Engine

टाटा सफारी गाड़ी में केवल 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वर्तमान में सफारी कार के साथ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे इसमें 2024 तक शामिल कर सकती है।

कीमत व मुकाबला

2023 टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कज़ार से है।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience