• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फोटो गैलरी: जानिये इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: नवंबर 22, 2022 08:00 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 863 Views
  • Write a कमेंट

नई इनोवा को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे।

Toyota Innova Hycross

नीचे दी गई इमेज ​गैलरी के जरिए देखिए कैसा है नई इनोवा हाईक्रॉस का एक्सटीरियर और इंटीरियर:

एक्सटीरियर

Toyota Innova Hycross front
Toyota Innova Hycross headlight

पहली नजर में नई इनोवा हाईक्रॉस का फ्रंट प्रोफाइल इनोवा क्रिस्टा जैसा लगता है। इसमें हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली बड़ी ट्रपेजॉडियल शेप की ग्रिल दी गई है जिसके दोनों सिरों पर एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। इसके नीचे नए डिजाइन के फॉक्स एयर डैम्स दिए गए हैं जिनमें अब एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दे दिया गया है। इसके अलावा इसमें बंपर के लोअर पार्ट पर फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं।

Toyota Innova Hycross side
Toyota Innova Hycross alloy wheel

टोयोटा की इस एमपीवी का साइड प्रोफाइल एसयूवी कार से इंस्पायर्ड लगता है, क्योंकि इसका स्टांस काफी ऊंचा है, शार्प क्रीज लाइन दी गई है और राउंडेड व्हील आर्क भी दिए गए हैं जिनके अंदर 18 इंच के फैक्ट्री फिटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें ओआरवीएम माउंटेड साइड कैमरा और फ्रंट डोर पर 'हाईब्रिड' नाम की बैजिंग भी दी गई है।

Toyota Innova Hycross rear

बैक पोर्शन की बात करें तो 2022 इनोवा में रैप अराउंड एलईडी टेललाइट्स दी गई है जो एक पतली सी क्रोम स्ट्रिप से लिंक हो रही है। टेलगेट के बॉटम सेक्शन में आप 'इनोवा' और 'हाइब्रिड' की बैजिंग भी नोटिस करेंगे। इसमें टेलगेट को भी रियर ​बंपर के डिजाइन में थोड़ा शामिल किया गया है।

इंटीरियर

Toyota Innova Hycross cabin
Toyota Innova Hycross cabin

टोयोटा की इस एमपीवी कार के इंटीरियर को भी बड़ा अपडेट दिया गया है। इसमें नए फीचर्स के अलावा सिल्वर एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक और टैन कलर के इंटीरियर थीम के ऑप्शंस रखे गए हैं।

Toyota Innova Hycross touchscreen

इसके डैशबोर्ड के बीच में 10 इंच की टचस्क्रीन यूनिट दी गई है, वहीं क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कंट्रोल्स और गियर शिफ्टर दिया गया है।

Toyota Innova Hycross centre console

इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईवी मोड (हाइ​ब्रिड वेरिएंट्स) और ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए बटंस भी दिए गए हैं।

Toyota Innova Hycross captain seats

टोयोटा ने इस कार में दो तरह के सीटिंग: 6 और 7 सीटर ऑप्शंस रखे हैं। छह सीटों वाले वेरिएंट में लेग रेस्ट के साथ सेकंड रो में इले​क्ट्रॉनिक एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स दी गई है, जो भारत में किसी मास मार्केट एमपीवी कार में पहली बार नजर आएगी।

Toyota Innova Hycross third row seats folded down

लगेज और दूसरे कार्गो को रखने के लिए इसमें थर्ड रो की सीटों को 50:50 के अनुपात में फोल्ड करने की सुविधा भी दी गई है।

टेक्नोलॉजी

Toyota Innova Hycross panoramic sunroof
Toyota Innova Hycross voice-enabled boot opening

इनोवा में ऐसे कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसमें पहली बार नजर आएंगे, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा और एक वॉइस-इनेबल्ड इलेक्ट्रिक टेलगेट शामिल है।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल है।

पावरट्रेन

2022 इनोवा का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें दिया गया नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन है। टोयोटा ने इस एमपीवी में 2 लीटर पे्ट्रोल इंजन के हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड ऑप्शंस रखे हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

Toyota Innova Hycross hybrid powertrain

 

2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन

2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन

पावर

174पीएस

186पीएस (सिस्टम), 152पीएस (इंजन) ऑर 113पीएस (मोटर)

टॉर्क

205एनएम

187एनएम (इंजन) और 206एनएम (मोटर)

गियरबॉक्स

सीवीटी

ई-सीवीटी

टोयोटा नई हाईक्रॉस कार को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। ये नई एमपीवी कार यहां किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी और ये किया कार्निवल से एक अफोर्डेबल ऑप्शन भी साबित होगी। ये पहली ऐसी नॉन लग्जरी एमपीवी होगी जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टोयोटा प्रियस के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल से उठा पर्दा, सोलर चार्जिंग के साथ नए पावरट्रेन से हुई लैस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience