न्यू मारुति ग्रैंड विटारा के डेल्टा वेरिएंट में क्या मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिये जानिये यहां
संशोधित: अक्टूबर 13, 2022 03:05 pm | सोनू | मारुति ग्रैंड विटारा
- 1204 व्यूज़
- Write a कमेंट
डेल्टा वेरिएंट देखने में बेस मॉडल सिग्मा जैसा ही है, लेकिन इसके केबिन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जिससे इसमें ज्यादा प्रीमियम वाला फील आता है।
- मारुति की न्यू ग्रैंड विटारा छह वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ में उपलब्ध है।
- डेल्टा के एक्सटीरियर हाइलाइट में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें और कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं।
- केबिन में ड्यूल-टोन थीम, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस वेरिएंट में 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दी गई है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
- मारुति ने इसके जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस भी दी है।
- इस एसयूवी कार की प्राइस रेंज 10.45 लाख से 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को छह वेरिएंट्सः सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा+ में पेश किया गया है। कुछ समय पहले हमने इसके बेस मॉडल सिग्मा की डिटेल इमेज साझा की थी, अब तस्वीरों के जरिये जानेंगे इसके डेल्टा वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः
डेल्टा का लुक बेस मॉडल सिग्मा जैसा ही है। इसमें हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें, एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर्ड फ्रंट बंपर और ग्रिल के चारों ओर क्रोम असेंट दिया गया है।
साइड प्रोफाइल में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और कवर्स के साथ 17 इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इस एसयूवी कार में एलईडी टेललाइटें और ‘ग्रैंड विटारा’ व ‘माइल्ड-हाइब्रिड’ बैजिंग दी गई है। यह एसयूवी कार छह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें से यहां साझा किया एक चेस्टनट ब्राउन शेड भी है।


सिग्मा वेरिएंट की तरह डेल्टा वेरिएंट के केबिन में भी ब्लैक और मेरून कलर कोम्बिनेशन दिया गया है। बड़े अपडेट के तौर पर इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा डेल्टा वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट के लिए), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और रियर यूएसबी पोर्ट्स (टायप-ए और टायप-सी) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचस दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के डेल्टा वेरिएंट में केवल 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 103पीएस/137एनएम है। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके टॉप मॉडल अल्फा में सुजुकी का ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (एडब्ल्यूडी) भी दिया गया है लेकिन यह ऑप्शन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। जेटा प्लस और अल्फा प्लस वेरिएंट में मारुति ने 116पीएस स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी शामिल किया है जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर, निसान किक्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर से है।
यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस
- Renew Maruti Grand Vitara Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful