महिंद्रा थार 4x2 इमेज गैलरीः नए आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर कलर शेड में देखिए इस धांसू कार के लुक्स
थार फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट जल्द नए व्हाइट कलर शेड में उपलब्ध होगा
महिंद्रा थार भारत की पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है। इस गाड़ी के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है, यह फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स से बिलकुल अलग नहीं दिखते हैं। रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में फर्क केवल इतना है कि इसमें रियर फेंडर पर बैजिंग नहीं दी गई है। थार के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में दो नए एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस मिलते हैं।
कैसा है नया लुक?
थार का आर्कटिक व्हाइट कलर शेड काफी बोल्ड है। यह बंपर, बॉडी क्लैडिंग, ओआरवीएम और रूफ पर दी गई डार्क ग्रे और ब्लैक फिनिशिंग से एकदम मैच हो रहा है। इससे पहले थार (पुराना वर्जन) इसी व्हाइट एक्सटीरियर शेड के साथ मिलती थी।
थार में मिलने वाले दूसरे कलर
सामने आई जानकारियों के अनुसार, यह कलर ऑप्शन जल्द थार के 4-डब्ल्यूडी वेरिएंट्स के साथ भी मिलेगा। अनुमान है कि आर्कटिक व्हाइट कलर ऑप्शन को केवल फोर-व्हील-ड्राइव थार के टॉप वेरिएंट एलएक्स के साथ ही दिया जा सकता है। वहीं, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन इस गाड़ी के केवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स के साथ ही मिलता है, जबकि 4x4 वेरिएंट्स के साथ रेड रेज, एक्वा मरीन, डीप ग्रे और नापोली ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 4x2 इमेज गैलरीः नए आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर कलर शेड में कैसी दिखती है ये कार, जानिए यहां
फीचर व इंजन
इस एसयूवी कार में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। थार के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में कम पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) का विकल्प मिलता है।
थार प्राइस
भारत में थार के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो 13.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि, फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस 13.59 लाख रुपए से 16.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस