• English
  • Login / Register

महिंद्रा ने अभी तक क्यों नहीं उतारा थार का एक भी स्पेशल एडिशन, ये है कारण

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 05:04 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 867 Views
  • Write a कमेंट

Modified Mahindra Thars

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को भारत में लॉन्च हुए करीब 2.5 साल हो चुके हैं और इसने एक लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी पॉपुलर्टी इतनी है कि लोग इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करने तक के लिए तैयार हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जहां एक ओर दूसरी कंपनियों ने अपनी प्रमुख एसयूवी कारों के कई स्पेशल एडिशन उतार रखे हैं, वहीं महिंद्रा ने थार का अभी तक एक भी स्पेशल एडिशन क्यों नहीं उतारा? इस सवाल का जवाब हम जानेंगे आगेः

भारत में क्या मिलता है?

महिंद्रा थार एक थ्री-डोर सब-4 मीटर एसयूवी है जिसमें फिक्स्ड हार्ड टॉप और कनवर्टिबल सॉफ्ट-टॉप रूफ का ऑप्शन मिलता है। लॉन्च के वक्त इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया था और दोनों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया। महिंद्रा थार के साथ काफी सारी ऑफिशियल एसेसरीज दी जा रही है और आफ्टर मार्केट मॉडिफिकशन से भी इसे और ज्यादा बेहतर बनाया जा सकता है।

Mahindra Thar 4X4

2023 की शुरूआत में महिंद्रा ने थार का नया रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन उतारा था। इसे दो नए एक्सटीरियर कलर - एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज में पेश किया गया जो इसे पहले वाले मॉडल से अलग दिखाता है। इसके अलावा यह चार अन्य कलर - रेड, ब्लैक, ग्रे और एक्वामरीन में भी उपलब्ध है।

Mahindra Thar 4x2 Blazing Bronze
Mahindra Thar White

महिंद्रा क्या बेहतर कर सकती है?

थार के साथ डीलर फिटेड एसेसरीज तो काफी सारी मिल रही है, लेकिन कंपनी ने इसका फैक्ट्री फिटेड स्पेशल एडिशन अभी तक नहीं उतारा है। थार को ज्यादा यूनिक और ज्यादा ऑफ-रोडिंग फ्रेंडली बनाने की बहुत संभावनाएं हैं। कंपनी इसमें ऑल-टेरेन टायर, अलग तरह के अलॉय व्हील, बेहतर अप्रोच और डिपार्चर एंगल के लिए आगे व पीछे की तरफ नए बंपर, और ज्यादा रग्ड लुक के लिए बॉडी पर अतिरिक्त क्लेडिंग का इस्तेमाल कर सकती है।

Subtly modified Thar

इसके अलावा कंपनी इसमें कुछ स्पेशल स्टीकर, कस्टम हेडरेस्ट और केबिन में अतिरिक्त बैजिंग दे सकती है। इनके अलावा महिंद्रा नए एक्सटीरियर कलर के साथ इसका लिमिटेड एडिशन वेरिएंट भी पेश कर सकती है।

Scorpio Pikup Karoo Edition

महिंद्रा भारत के बाहर विदेशों में अपनी कारों के स्पेशल एडिशन पेश करती है और इसका एक उदाहरण साउथ कोरिया में स्कॉर्पियो पिकअप का कारू एडिशन है। इसमें वे सभी खूबियां हैं जो हम भारत में महिंद्रा से उम्मीद करते हैं, इनमें स्पेशल स्टीकर, ऑफ-रोड टायर के साथ यूनिक अलॉय व्हील, और रोड ओरिएंटेड फ्रंट व रियर बंपर आदि शामिल हैं। अगर महिंद्रा विदेशों में अपने प्रोडक्ट को ये अपडेट दे सकती है तो फिर भारत ऐसा क्यों नहीं करती, जबकि यहां कंपनी का काफी बड़ा कंज्यूमर बेस है। और कंपनी थार के साथ कुछ ऐसा यहां क्यों नहीं करती?

ब्रांड जो ऐसी चीजें कर रहे हैं

महिंद्रा थार का फैन बेस काफी बड़ा है और ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी इसके स्टैंडर्ड मॉडल की ही डिलीवरी में ही काफी समय लगा रही है। वहीं दूसरी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कारों के स्पेशल एडिशन पेश करती रहती है। इसका एक उदाहरण टाटा मोटर है जिसने हैरियर, सफारी, नेक्सन और पंच के डार्क, काजिरंगा, जेड और गोल्ड जैसे कई स्पेशल एडिशन पेश किए हैं। इसके अलावा हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो, फोक्सवैगन टाइगन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन, किया सेल्टोस और सोनेट एक्स-लाइन और अब मारुति ब्लैक एडिशन भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

Tata Kaziranga editions - Harrier, Safari, Punch, Nexon
skoda kushaq monte carlo

ऑफ-रोडिंग और लाइफस्टाइल सेगमेंट में जीप दुनियाभर में स्पेशल एडिशन उतारने में सबसे आगे है। वर्तमान में जीप ने रैंगलर के कई स्पेशल एडिशन वेरिएंट पेश किए हैं जो कुछ इस प्रकार हैः

  • बीच स्पेश एडिशन
  • हाई टाइड स्पेशल एडिशन
  • टस्कैडेरो पेंट एडिशन
  • फ्रीडम एडिशन
  • रीजन पेंट एडिशन

Jeep Wrangler High Tide Limited Edition
Wrangler Freedom Edition

जीप अपने स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स के ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑफ-रोडिंग रेश्यो को भी बेहतर करती है।

महिंद्रा ने अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया?

महिंद्रा ने इस बारे में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल तौर पर नहीं कहा है, हालांकि हमारा मानना है कि थार को ऐसे ही अच्छे बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं जिसके चलते कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशन नहीं उतारा है। इसका एक कारण ये भी है लॉन्च के वक्त से ही इसे किसी कार से टक्कर नहीं मिल रही है, जिसके चलते महिंद्रा ने इसमें कोई अन्य अपडेट नहीं किए। हालांकि मई 2023 में मारुति जिम्नी के आने के बाद इसको इससे कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Mahindra Thar RWD
Maruti Jimny

अधिकांश ग्राहक महिंद्रा थार को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से बाहर से मॉडिफाई कराते हैं और उसमें कई तरह की एसेसरीज लगाकर इसकी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी को और बेहतर करते हैं। इसके लिए वे इसमें कई जगह क्रोम और एलईडी लाइटें लगाते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही महिंद्रा इन चीजों को ध्यान में रखकर इसके स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स उतारेगी और उनमें ये चीजें फैक्ट्री फिटेड दी जाएंगी।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience