• English
  • Login / Register

फरवरी 2021 में इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र, आप भी देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 08, 2021 01:27 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

भारत के कार बाजार में फरवरी 2021 में कई नई गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा और इसी महीने कुछ अपकमिंग कारों की बुकिंग भी शुरू होनी है। यहां हमने उन सभी कारों की लिस्ट जारी की है, जिस पर इस महीने सबकी नज़र रहेगी।

1. टाटा सफारी

  • अनुमानित कीमत : 15 लाख रुपये से 21 लाख रुपये 
  • इनसे होगा मुकाबला : एमजी हेक्टर प्लस, 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 (अपकमिंग) 

नई सफारी टाटा की नई फ्लैगशिप कार है, जो थ्री-रो सीटिंग लेआउट में आएगी। इसमें हैरियर कार वाली ही पावरट्रेन दी गई है। इसकी स्टाइलिंग भी काफी हद तक हैरियर से मिलती-जुलती ही है। इसमें हैरियर कार वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी 6 सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी। यह अपकमिंग कार अपनी साइड और रियर स्टाइलिंग के चलते 5 सीटर हैरियर एसयूवी से थोड़ी अलग दिखाई पड़ती है। यहां देखें सफारी का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

2. 2021 एमजी ज़ेडएस ईवी

  • अनुमानित कीमत : 21 लाख रुपये से 24 लाख रुपये 
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 

एमजी अपनी इलेक्टिक एसयूवी ज़ेडएस ईवी को कई अपडेट के साथ फरवरी में लॉन्च करेगी। इसके 2021 मॉडल में नए फीचर्स और पहले से बेहतर बैटरी सिस्टम दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले विज़ुअल अपडेट शायद ही दिए जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में एमजी ज़ेडएस ईवी 340 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 143 पीएस और 353 एनएम है। 

3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट

  • अनुमानित कीमत : 5.50 लाख रुपये से 8 लाख रुपये   
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फिगो, मारुति सुजुकी इग्निस, रेनॉल्ट ट्राइबर

2020 Maruti Swift Facelift: 5 Things We Know

स्विफ्ट हैचबैक के अंतरराष्ट्रीय वर्जन को फेसलिफ्ट अपडेट दिया जा चुका है। इस कार को सबसे पहले जापान में 2020 के मध्य में पेश किया गया था। अब यह गाड़ी भारत में भी लॉन्च होने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसमें अपडेट्स के तौर पर कई सारे कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर भी कई हल्के फुल्के बदलाव किए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें बलेनो कार वाला ही 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो मौजूदा मॉडल (83 पीएस) के मुकाबले 7 पीएस की अतिरिक्त पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसमें आइडल इंजन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी लगा हुआ है, ऐसे में यह अपकमिंग कार अच्छी खासी माइलेज देने में भी सक्षम होगी। 

बुकिंग 

रेनॉल्ट काइगर

  • अनुमानित कीमत : 5 लाख रुपये से 9 लाख रुपये
  • इनसे होगा मुकाबला : निसान मैग्नाइट, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में रेनो काइगर की मार्च 2021 तक एंट्री हो सकती है। कंपनी इस कार की ऑफिशियल बुकिंग फरवरी महीने में लेनी शुरू कर सकती है। यह कार डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए शोरूम पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स ने इस एसयूवी कार के अनौपचारिक प्री-ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं।  

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

  • अनुमानित कीमत : 28 लाख रुपये से 30 लाख रुपये 
  • इनसे होगा मुकाबला : जीप कंपास, फोक्सवैगन टिगवान (अपकमिंग)

Citroen C5 Aircross: Variant-wise Features Detailed

सिट्रोएन कंपनी अपनी सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भारतीय  बाजार में कदम रखेगी। यहां इस कार को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस गाड़ी की बुकिंग फरवरी में लेनी शुरू कर सकती है। इस प्रीमियम कार की वेरिएंट वाइज़ डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी है।  

नोट : सभी संभावित कीमतें एक्स-शोरूम है।

यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience