पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: फरवरी 08, 2021 11:03 am । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल एएमटी लॉन्च: महिंद्रा ने पिछले सप्ताह भारत में एक्सयूवी300 पेट्रोल एएमटी को लॉन्च किया था। इसमें एक्सयूवी300 डीजल की तरह 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं।
महिंद्रा थार हुई रिकॉल: महिंद्रा ने थार डीजल की 1577 यूनिट को वापस बुलाया है। कंपनी सभी प्रभावित यूनिट को सही में करके देगी, हालांकि इसके लिए ग्राहकों को अपनी कार को कुछ दिनों के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ सकता है। यहां देखिए महिंद्रा थार को वापस बुलाने की क्या है वजह।
सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस से उठा पर्दा: सिट्रॉएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके वेरिएंट, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन सभी की जानकारी साझा कर दी है। इस अपकमिंग कार की बुकिंग मार्च में शुरू हो सकती है। सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस का कंपेरिजन हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास, स्कोडा कारॉक और अपकमिंग फॉक्सवैगन टिग्वान से होगा।
टाटा सफारी की लॉन्च डेट कंफर्म: टाटा मोटर्स ने नई सफारी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इस अपकमिंग टाटा कार को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपनी इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। नई सफारी को टेस्ट ड्राइव और डिस्प्ले के लिए कंपनी के शोरूम पर भी पहुंचा दिया गया है।
महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट को मिलेगा बोलेरो नियो नाम: महिंद्रा इन दिनों टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में फेसलिफ्ट टीयूवी300 को बोलेरो नियो बैजिंग के साथ देखा गया है। कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स दे सकती है।
ऑटो सेक्टर पर बजट 2021 का असर: पिछले सप्ताह की शुरूआत में यूनियन बजट 2021 जारी हुआ था। इसमें भारत के ऑटो सेक्टर के लिए दो घोषणाएं काफी खास थी, जिनमें पहली थी पुराने वाहनों के लिए स्क्रेपेज पॉलिसी और दूसरी थी कुछ इंपोर्टेड पार्ट पर कस्टम ड्यूटी का बढ़ना। यहां देखिए ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा इस बार का बजट।
0 out ऑफ 0 found this helpful