• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी300 का पेट्रोल एएमटी वर्जन हुआ लॉन्च, कीमत 9.95 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 02, 2021 07:16 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV300 Petrol AMT

  • एक्सयूवी300 के डब्ल्यू6 और डब्ल्यू8 (ओ) में मिलेगा पेट्रोल एएमटी का ऑप्शन
  • 9.95 लाख रुपये से शुरू है इसकी कीमत 
  • मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स 
  • कंपनी ने इस वेरिएंट की बुकिंग की शुरू, फरवरी के मध्य तक दी जाएगी ग्राहकों को डिलीवरी
  • टॉप एएमटी वेरिएंट्स में दी गई है 40 से ज्यादा फीचर्स वाली ब्लूसेंस प्लस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी अब पेट्रोल एएमटी वेरिएंट में भी उपलब्ध रहेगी जिसकी शुरूआती प्राइस 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम मुंबई) रखी गई है। इसके साथ ही अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सभी इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन वाली महिंद्रा एक्सयूवी300 (mahindra xuv300) चौथी कार बन गई है। किया सोनेट, रेनो काइगर और टाटा नेक्सन में भी ये ऑप्शन मौजूद हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल एएमटी की ​बुकिंग शुरू कर दी गई है और ग्राहकों को इस मॉडल की डिलीवरी फरवरी के मध्य से मिलना शुरू होगी। 

एक्सयूवी300 में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन इसके टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) और मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 से में मिलेगा। इस मॉडल में मैनुअल मोड, क्रीप फंक्शन, ईएससी, हिल स्टार्ट असिस्ट और अडेप्टिव पैडल रिस्पॉन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये कार 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी उपलब्ध है जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट टीवी शूट के दौरान आई नज़र, बोलेरो नियो बैजिंग के साथ दिखी ये कार

Mahindra XUV300 Petrol AMT

इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप एएमटी वेरिएंट में अब ब्लूसेंस प्लस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दे दिया गया है जिसकी मदद से रिमोट व्हीकल कंट्रोल, लोकेशन बेस्ड फीचर्स, सेफ्टी और सिक्योरिटी कंट्रोल्स, व्हीकल इंफॉर्मेशन और इन कार कंट्रोल्स जैसे 40 से ज्यादा फंक्शंस को कंट्रोल किया जा सकेगा। 

इस फीचर से कंट्रोल किए जाने वाले मुख्य फंक्शंस इस प्रकार से हैं:- 

  • रिमोट डोर लॉक अनलॉक
  • सर्च माय एक्सयूवी300
  • रिमोट पार्क लैंप ऑफ
  • लाइव व्हीकल ट्रेकिंग
  • रूट डेविएशन अलर्ट
  • शेयर व्हीकल लोकेशन
  • जियो एंड टाइम फेंसिंग
  • टायर प्रेशर अलर्ट
  • व्हीकल स्टार्ट स्टॉप अलर्ट
  • चैक टायर प्रेशर
  • इन कार एसी एंड इंफोटेनमेंट ​कंट्रोल्स
  • ट्रिप समरी
  • पीयूसी एंड इंश्योरेंस एक्सपायरी

इसके अलावा अब इस कार के डब्ल्यू6 मैनुअल और एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी दे दिया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट डब्ल्यू 8 ओ एएमटी में दो तरह के ड्यूल टोन कलर रेड व्हाइट और एक्वामरीन व्हाइट का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही मैनुअल डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 (ओ) वेरिएंट्स नए गैलेक्सी ग्रे शेड में उपलब्ध हैं। 

Mahindra XUV300 Prices Slashed By Up To Rs 87,000; Is It The Kia Sonet Effect?

एक्सयूवी300 में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हीटेड मिरर्स आदि दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस सब 4 मीटर एसयूवी में 7 एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी, फ्रंट और​ रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और ईएसपी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

एक्सयूवी300 की प्राइस 7.95 लाख रुपये से लेकर 12.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और अपकमिंग रेनो काइगर से है। 

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience