पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2021 10:59 am । सोनू
- Write a कमेंट
फोर्ड-महिंद्रा मिलकर नहीं बनाएगी कार: फोर्ड-महिंद्रा का जॉइंट वेंचर पिछले साल खत्म हो गया था। उस दौरान महिंद्रा ने कहा कि इसका प्रभाव उनकी अपकमिंग कारों पर नहीं पड़ेगा। अब फोर्ड ने कहा है कि इस जॉइंट वेंचर के तहत कोई भी नई कार नहीं आएगी।
फॉक्सवैगन टाइगन से उठा पर्दा: फोक्सवैगन ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन से पर्दा उठा दिया है। हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की टक्कर में आने वाले इस एसयूवी कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (115पीएस) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस) का ऑप्शन मिलेगा। यह फीचर लोडेड होने के साथ-साथ प्रीमियम कार भी होगी।
फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट से उठा पर्दा: फोक्सवैगन ने फेसलिफ्ट टिग्वान से पर्दा उठा दिया है। इस साल लॉन्च होने वाली यह देश में कंपनी की पहली कार होगी। 5-सीटर टिग्वान में नया टर्बो पेट्रोल इंजन, कई अतिरिक्त फीचर और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए जाएंगे।
2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू: फॉक्सवैगन ने 2021 टी-रॉक की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मई से मिलना शुरू हो सकती है।
स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के स्केच जारी: स्कोडा ने फेसलिफ्ट कोडिएक के डिजाइन स्केच जारी किए हैं। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट हुए हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। इसमें नया 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा।
बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू: इसुजु ने बीएस6 डी-मैक्स वी-क्रॉस को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक के फीचर और स्टाइल में कोई बदलाव नहीं होगा। केवल इसके इंजन में बदलाव किए जाएंगे।
कार डॉक्यूमेंट रिन्यूवल की डेडलाइन बढ़ी: सरकार ने एक बार फिर गाड़ियों के डॉक्यूमेंट रिन्यूवल की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है। जिन लोगों के व्हीकल रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज लॉकडाउन के दौरान एक्सपायर हो गए थे वे अब 30 जून तक इन्हें रिन्यू करवा सकते हैं।
व्हीकल को स्क्रैप में देने पर रोड टैक्स में मिलेगी छूट: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी को बढ़ावा देने के लिए ने एक और तरह की रियायत देने का प्रस्ताव दिया है। सरकार ने प्राइवेट व्हीकल्स को रोड टैक्स में 25 प्रतिशत और कमर्शियल व्हीकल्स को 15 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव सुझाया है। यह देखिए यह डिस्काउंट लेने के लिए क्या करना होगा।