• English
  • Login / Register

2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के स्केच हुए जारी, अप्रैल में होगी शोकेस

प्रकाशित: मार्च 31, 2021 01:40 pm । स्तुतिस्कोडा कोडिएक

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kodiaq 2021

  • स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी से 13 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।

  • कंपनी ने 2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट कार के डिज़ाइन स्केच जारी किए हैं।

  • स्केच के अनुसार इसमें फ्रंट प्रोफाइल पर हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे, जिनमें पतले एलईडी हेडलाइट्स, चौड़ी फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स शामल हो सकते हैं।

  • सबसे बड़ा बदलाव 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) का होगा।

  • फेसलिफ्टेड कोडिएक का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से होगा। 

Skoda Kodiaq 2021

स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी से 13 अप्रैल को अंतररष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाएगी। इससे पहले कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार के नए डिज़ाइन स्केच जारी किए हैं। इस गाड़ी को सबसे पहले यूरोपियन मार्किट में लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसे 2021 के मध्य तक उतारा जाएगा। 

इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर कई हल्के-फुल्के बदलाव हुए हैं जो पहली बार में देखने पर शायद ही नज़र आएंगे। इसमें पतली एलईडी हेडलाइट्स, नए डिज़ाइन के बंपर, चौड़ी ग्रिल व चौड़े सेंट्रल एयर डैम और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, रियर साइड पर इसमें पतली एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है।

Skoda Kodiaq 2021

अनुमान है कि कोडिएक फेसलिफ्ट के केबिन में नया इंटीरियर शेड और पहले से बेहतर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें पहले वाले ही फीचर्स अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और सात एयरबैग्स मिलने जारी रह सकते हैं। 

फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन का देखने को मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी जाएगी। यही इंजन ट्रांसमिशन ऑप्शन फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस कार में भी मिलता है। 

भारत में स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट की प्राइस 33 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टूरस जी4 और एमजी ग्लॉस्टर से होगा।

यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टाइगन के प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा, जुलाई तक हो सकती है लॉन्च

Skoda Kodiaq 2021

  • स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी से 13 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।

  • कंपनी ने 2021 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट कार के डिज़ाइन स्केच जारी किए हैं।

  • स्केच के अनुसार इसमें फ्रंट प्रोफाइल पर हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे, जिनमें पतले एलईडी हेडलाइट्स, चौड़ी फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स शामल हो सकते हैं।

  • सबसे बड़ा बदलाव 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस) का होगा।

  • फेसलिफ्टेड कोडिएक का मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से होगा। 

Skoda Kodiaq 2021

स्कोडा अपनी फेसलिफ्ट कोडिएक एसयूवी से 13 अप्रैल को अंतररष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाएगी। इससे पहले कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार के नए डिज़ाइन स्केच जारी किए हैं। इस गाड़ी को सबसे पहले यूरोपियन मार्किट में लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसे 2021 के मध्य तक उतारा जाएगा। 

इसकी फ्रंट प्रोफाइल पर कई हल्के-फुल्के बदलाव हुए हैं जो पहली बार में देखने पर शायद ही नज़र आएंगे। इसमें पतली एलईडी हेडलाइट्स, नए डिज़ाइन के बंपर, चौड़ी ग्रिल व चौड़े सेंट्रल एयर डैम और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, रियर साइड पर इसमें पतली एलईडी टेललाइट्स भी दी गई है।

Skoda Kodiaq 2021

अनुमान है कि कोडिएक फेसलिफ्ट के केबिन में नया इंटीरियर शेड और पहले से बेहतर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें पहले वाले ही फीचर्स अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और सात एयरबैग्स मिलने जारी रह सकते हैं। 

फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन का देखने को मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 190 पीएस और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) और ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी जाएगी। यही इंजन ट्रांसमिशन ऑप्शन फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस कार में भी मिलता है। 

भारत में स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट की प्राइस 33 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टूरस जी4 और एमजी ग्लॉस्टर से होगा।

यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टाइगन के प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा, जुलाई तक हो सकती है लॉन्च

was this article helpful ?

स्कोडा कोडिएक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience