बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, अप्रैल तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 30, 2021 05:59 pm । सोनूइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

  • 905 Views
  • Write a कमेंट

  • इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस कार को बीएस6 अपडेट के साथ एक साल बाद लॉन्च किया जाएगा।
  • तस्वीरों में इस कार को डीडीआई बैजिंग के साथ देखा गया है जिससे कंफर्म हुआ है कि इसमें 1.9-लीटर डीजल इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
  • नए अपडेट के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी शामिल किया जा सकता है।
  • इस कार में से पुराने 2.5-लीटर डीजल इंजन को हटाया जा सकता है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में कोई अहम बदलाव नहीं किए गए हैं।

इसुजु डी मैक्स वी-क्रॉस को जल्द बीएस6 अपडेट मिलने वाला है। यह मॉडल अब शोरूम में पहुंचना शुरू हो चुका है। भारत में इसे अप्रैल लॉन्च तक लॉन्च किया जा सकता है।

तस्वीरों में दो डी-मैक्स पिकअप मॉडल्स को देखा जा सकता है जिनमें से एक ब्लू और दूसरा सिल्वर कलर ऑप्शन में नज़र आ रहा है। अनुमान है कि सिल्वर कलर मॉडल इसका लोअर वेरिएंट हो सकता है। इसमें साइड स्टेप, रूफ रेल्स और सिंगल टोन अलॉय व्हील्स की कमी है। हालांकि, बीएस6 इसुजु डी मैक्स वी-क्रॉस कार की डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस अपकमिंग कार के दोनों ही मॉडल्स में रियर साइड पर डीडीआई बैजिंग दी गई है जो इस बात को दर्शाती है कि बीएस6 डी-मैक्स में पहले की तरह ही 1.9-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। वहीं, इसके बीएस4 वर्जन का पावर आउटपुट 150 पीएस और 350 एनएम था। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। यही ट्रांसमिशन ऑप्शन इसके बीएस6 वर्जन में भी दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि तस्वीरों के जरिये हुई है। अनुमान है कि इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इस कार के बीएस4 मॉडल के साथ मिलने वाला 2.5-लीटर इंजन (134 पीएस/320 एनएम) अब इसके बीएस6 वर्जन में शायद ही दिया जाएगा।

तस्वीरों में इस पिकअप कार के केबिन की झलक भी देखने को मिली है। इसके केबिन का लुक बीएस4 मॉडल से मिलता-जुलता लगता है। बीएस4 वर्जन की तरह ही इसमें भी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का अभाव), स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें पुराने मॉडल वाले ही फीचर्स जैसे पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और पावर्ड ड्राइवर सीट भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस पिकअप कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए जाएंगे।

बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस कार की प्राइस 16.55 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। वहीं, इसके बीएस6 वर्जन की कीमत इससे एक लाख ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में डी-मैक्स पिकअप का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।

यह भी पढ़ें : बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर व एक्सटीरियर की जानकारी आई सामने

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience