• English
  • Login / Register

बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, इंटीरियर व एक्सटीरियर की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: मार्च 25, 2021 07:09 pm । स्तुतिइसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट

BS6 Isuzu D-Max V-Cross

  • इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को जल्द बीएस6 अपडेट मिलने वाला है।

  • तस्वीरों में बीएस6 मॉडल का एक्सटीरियर व इंटीरियर नज़र आया है। इसमें कोई अहम बदलाव देखने को नहीं मिले हैं।

  • अपडेट मॉडल से 2.5-लीटर डीजल इंजन (134 पीएस) हटाया जा सकता है। वहीं, इसमें 1.9-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस) मिलना जारी रह सकता है।

  • इसमें पहले 1.9-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता था। लेकिन, अब इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

  • इसकी प्राइस पुराने मॉडल से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। बीएस4 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस की प्राइस 16.55 लाख रुपए से 20 लाख रुपए के बीच थी।

बीएस6 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में इस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर की झलक देखने को मिली है जिससे पता चलता है कि इसमें कोई अहम बदलाव शायद ही किए जाएंगे। साथ ही इसमें नए फीचर्स दिए जाने की संभावनाएं भी काफी कम हैं। भारत में इसे अप्रैल 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।

टेस्टेड मॉडल का लुक बीएस4 मॉडल से एकदम मिलता-जुलता नज़र आ रहा है। इस गाड़ी में रियर साइड पर 'डीसीआई' बैजिंग दी गई है जो इसके 1.9-लीटर डीजल इंजन को दर्शाती है जिसे 2019 में शामिल किया गया था। इसके इंटीरियर में पहले की तरह ही ऑल ब्लैक कलर थीम दी गई है। इसके केबिन में और कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : यदि क्रेटा और सेल्टोस की कीमत के करीब हुई स्कोडा कुशाक की प्राइस तो क्या ये कार रहेगी आपके लिए बेहतर? जानिए यहां

इसमें पुराने मॉडल की तरह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के बिना), क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटोमेटिक एसी और पावर्ड सीट्स मिलने जारी रह सकते हैं।  पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें पहले की तरह ही ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें बड़ा 9-इंच का फ्री फ्लोटिंग डिस्प्ले एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया जा सकता है जिसे यूरोपियन मॉडल में कई साल पहले शामिल किया गया था।  

पहले इस 5-सीटर कार में 2.5-लीटर डीजल इंजन (134 पीएस/320 एनएम) और 1.9-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस/350 एनएम) दिए गए थे। इसके 2.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था, जबकि 1.9-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया था। लेकिन, अब इसके बीएस6 मॉडल में 1.9-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।  

इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस बीएस4 मॉडल की प्राइस 16.55 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। अनुमान है कि इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस बीएस6 मॉडल की कीमत पहले से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : मर्सिडीज की सबसे सस्ती कार ए-क्लास लिमोजिन हुई लॉन्च, कीमत 39.90 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
f
futube you
Mar 26, 2021, 2:39:41 PM

Poor after sales..All left over vehicles has been fitted with b6 and will be sent to India. Isuzu please go back to Thailand and sell them or bring uplifted version here.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    shubham rathi
    Mar 26, 2021, 10:42:15 AM

    This is Bullshit. Why Isuzu is not launching its new generation model. It is already on sale in Australia, Philippines and Thailand.. Isuzu is not at all keeping interests of Indian consumers in mind.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience