• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग हुई शुरू, मई से मिलेगी कार की डिलीवरी

    प्रकाशित: मार्च 31, 2021 05:08 pm । सोनू

    1.2K Views
    • Write a कमेंट

    2021 फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन और डीलरशिप दोनों जगह से बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी मई 2021 से मिलना शुरू हो जाएगी।

    2021 टी-रॉक की प्राइस 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है जो 2020 मॉडल से 1.36 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी इस कार को भारत में ही असेंबल करने की योजना बना रही है, हालांकि इस बारे में अभी ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। अगर इसे भारत में तैयार किया है तो इसकी कीमत कम हो सकती है।

    टी-रॉक में पहले की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलेगा। इस 5 सीटर एसयूवी कार में आइडल ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) दी गई है। यह सिस्टम ड्राइविंग बिहेवियर के अनुसार चार में से दो सिलेंडर को बंद कर देता है जिससे कार का माइलेज बढ़ जाता है।

    फोक्सवैगन टी-रॉक में पैनोरमिक सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, छह एयरबैग, लेन कीप असिस्ट, फ्रंट कोलिजन अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन जीप कंपास और स्कोडा कारोक से है। वहीं साइज के मामले में इसकी टक्कर किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से भी है।

    यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टाइगन के प्रोडक्शन वर्जन से उठा पर्दा, जुलाई तक हो सकती है लॉन्च

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on फॉक्सवेगन टी- रॉक

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है