अक्टूबर 3 से लेकर 7 के बीच ऑटो सेक्टर से जुड़ी सबसे बड़ी न्यूज हाइलाइट्स देखिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2022 02:02 pm । भानु । होंडा सिटी 2020-2023
- 835 व्यूज़
- Write a कमेंट
टाटा जल्द लॉन्च करेगी नेक्सन,अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वेरिएंट्स
पिछले सप्ताह नई कार लॉन्च और कारों की प्राइस बढ़ने जैसी खबरें सामने आई। इसके अलावा किआ ने सॉफ्टवेयर संबंधी खामियों के चलते केरेंस एमपीवी की कुछ यूनिट्स को रिकॉल भी करने की जानकारी दी। वहीं होंडा ने भारत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और ऐसी तमाम खबरों के बारे में आप ज्यादा जानेंगेे आगे:
लॉन्च
महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट: महिंद्रा ने एक्सयूवी300 का नया टर्बोस्पोर्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। एक्सयूवी300 के इस नए वर्जन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव,नए कलर ऑप्शंस भी नजर आए हैं जिनकी पूरी डीटेल आपको क्लिक करने पर मिलेंगी यहां।
एमजी जेडएस ईवी एक्साइट वेरिएंट: एमजी ने जेडएस ईवी का नया बेस वेरिएंट एक्साइट लॉन्च कर दिया है। इसमें रेगुलर वेरिएंट्स वाला ही बैट्री पैक और मोटर दी गई है और इसकी रेंज भी टॉप वेरिएंट के बराबर ही है मगर फिर भी ये इनसे कुछ लाख रुपये सस्ता है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ग्रे इंटीरियर, छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं मगर इसमें पैनोरमिक सनरूफ,ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
होंडा सिटी के पूरे हुए भारत में 25 साल
हाल ही में होंडा सिटी के भारत में 25 साल पूरे हुए हैं। अभी भारत में इसका जनरेशन 5 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और ये देश की पहली मास मार्केट कार भी है जिसमें सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया गया है।
टाटा नेक्सन,अल्ट्रोज और पंच के जल्द लॉन्च हो सकते हैं सीएनजी वेरिएंट्स
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी कुछ और सेगमेंट्स में भी अपना सीएनजी पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल टाटा के सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो में टियागो और टिगॉर मौजूद है और अब कंपनी नेक्सन,अल्ट्रोज और पंच के सीएनजी वर्जन जल्द लॉन्च करेगी। लॉन्च के बाद टाटा पंच देश का पहला टर्बो पेट्रोल सीएनजी व्हीकल कहलाएगा।
किआ ने केरेंस एमपीवी की यूनिट्स रिकॉल की
पिछले सप्ताह की शुरूआत में किआ ने केरेंस एमपीवी में कुछ तकनीकी खामी के कारण रिकॉल की घोषणा की। कंपनी ने ये रिकॉल एयरबैग कंट्रोल मॉड्यूल में आई खराबी के कारण किया है जो एक सॉफ्टवेयर अपडेट से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी प्रभावित व्हीकल्स के ओनर्स से संपर्क करेगी जिसके बाद उन्हें अपनी केरेंस के इंस्पेक्शन के लिए नजदीकी किआ डीलरशिप्स पर अपॉइन्टमेंट लेकर जाना होगा।
पिछले सप्ताह इन कारों के बढ़े दाम
- सिट्रोएन सी3: सिट्रोएन ने पहली बार सी3 हैचबैक कार के दाम बढ़ाए हैं। इस कार की कीमत में 17,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है जो अब 5.88 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है।
- टोयोटा ने इन कारों के बढ़ाए दाम: टोयोटा ने अपनी इनोवा क्रिस्टा,फॉर्च्यूनर,कैमरी और वेलफायर जैसी कारों की कीमतें बढ़ा दी है। इन कारों की मॉडल और वेरिएंट वाइज ब़ढ़ी हुई कीमतों के बारे में क्लिक कर जानिए।
- फोक्सवैगन ने भी बढ़ाए अपनी कारों के दाम: फोक्सवैगन ने अपनी टाइगन,वर्टस और टिग्वान जैसी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। सबसे ज्यादा कंपनी ने टिग्वान की प्राइस में इजाफा किया है जिसके बाद वर्टस और फिर टाइगन है।
एमजी एयर कॉम्पैक्ट ईवी के स्पाय शॉट्स आए सामने
भारत में एमजी की एयर ईवी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। तीन मीटर से कम लंबी ये कॉम्पैक्ट ईवी भारत में 2023 तक लॉन्च की जा सकती है। इसके ग्लोबल मॉडल में दो तरह के बैट्री पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनकी सिंगल चार्ज रेंज क्रमश: 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर है। इस कार का भारत में डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हो सकता है और इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
और पढ़ें : सिटी ऑन रोड प्राइस
- Renew Honda City 2020-2023 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful