महिन्द्रा एक्सयूवी300 का पावरफुल ‘टीजीडीआई’ वर्जन हुआ लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 07, 2022 12:10 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी300
- 769 Views
- Write a कमेंट
नए टॉप मॉडल में पावरफुल इंजन के साथ कुछ विजुअल अपडग्रेड भी दिए गए हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 टीजीडीआई भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी प्राइस 10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह एक्सयूवी 300 का पावरफुल वर्जन है। इसमें ज्यादा पावरफुल टी-जीडीआई इंजन दिया गया है जो इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स डब्लू8 और डब्लू8 (ओ) में मिलता है।
रेगुलर टर्बो वेरिएंट से कितना महंगा है पावरफुल वर्जन?
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
अंतर |
|
डब्लू6 |
10.35 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
+35,000 रुपये |
डब्लू8 |
11.65 लाख रुपये |
11.16 लाख रुपये |
+49,000 रुपये |
डब्लू8 ड्युअल टोन |
11.80 लाख रुपये |
– |
– |
डब्लू8 (ओ) |
12.75 लाख रुपये |
12.38 लाख रुपये |
+37,000 रुपये |
डब्लू8 (ओ) ड्युअल टोन |
12.90 लाख रुपये |
12.53 लाख रुपये |
+37,000 रुपये |
एक्सयूवी 300 टर्बोस्पोर्ट की प्राइस रेगुलर टर्बो वेरिएंट्स से 49,000 रुपये तक ज्यादा है। नए इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि रेगुलर टर्बो इंजन के साथ एएमटी की चॉइस भी मिलती है।
कितना पावरफुल है?
1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
|
पावर |
130पीएस |
110पीएस |
टॉर्क |
230एनएम |
200एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एएमटी |
महिन्दा एक्सयूवी300 टीजीडीआई स्पोर्ट्स में 130पीएस/230एनएम 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो रेगुलर टर्बो इंजन से 20पीएस की ज्यादा पावर और 30एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। नए इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, इसमें एएमटी का ऑप्शन नहीं दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।
डिजाइन अपडेट
एक्सयूवी 300 टीजीडीआई के एक्सटीरियर में छोटे-मोटे अपग्रेड हुए हैं। इसमें एक नया कलर, ग्रिल, ओआरवीएम और रूफ रेल्स पर ग्लोस ब्लैक फिनिश, ऑल अराउंड रेड इनसर्ट और नया ट्विन पिक लोगो दिया गया है।
इसके केबिन में नई ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है जिससे इसका केबिन रेगुलर वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लगता है। इसका रेगुलर मॉडल ड्यूल-टोन इंटीरियर शेड में आता है। इसके स्टीयरिंग व्हील, गियर लेअर और सीटों पर लेदर कवर्ड और रेड कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार को भारत में दो साल हुए पूरे, अब तक 2.55 लाख रुपये तक महंगी हुई ये एसयूवी कार
फीचर अपग्रेड
फीचर लिस्ट में महिंद्रा ने कोई बदलाव नहीं किया है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 टीजीडीआई में टॉप मॉडल डब्लू8 (ओ) वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनयफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और वाइपर, छह एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपेरिजन
महिन्द्रा एक्सयूवी300 टीजीडीआई का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू एन लाइन से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 300 ऑन रोड प्राइस