• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन सी3 की कीमत में पहली बार हुआ इजाफा, देखिए नई प्राइस लिस्ट

    संशोधित: अक्टूबर 03, 2022 04:44 pm | भानु | सिट्रोएन सी3

    • 1.7K Views
    • Write a कमेंट

    टॉप मॉडल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल की कीमत में सबसे कम हुआ है इजाफा

    Citroen C3

    • 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस में हुआ है एक जैसा इजाफा 
    • 5.88 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये हुई अब सी3 हैचबैक की प्राइस

    सितंबर 2022 में लॉन्च हुई सी3 हैचबैक की प्राइस में सिट्रोएन ने पहली बार इजाफा किया है। पहले इसकी कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 8.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अब इसकी वेरिएंट्स वाइज नई प्राइसिंग इस प्रकार से है:

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    कीमत में अंतर

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी लाइव

    5.71 लाख रुपये

    5.88 लाख रुपये

    17,000 रुपये

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी फील

    6.63 लाख रुपये

    6.80 लाख रुपये

    17,000 रुपये

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी फील डुअल टोन

    6.78 लाख रुपये

    6.95 लाख रुपये

    17,000 रुपये

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी फील वाइब पैक

    6.78 लाख रुपये

    6.95 लाख रुपये

    17,000 रुपये

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी फील वाइब पैक डुअल टोन

    6.93 लाख रुपये

    7.10 लाख रुपये

    17,000 रुपये

    1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी फील वाइब पैक डुअल टोन

    8.06 लाख रुपये

    8.15 लाख रुपये

    9,000 रुपये

    • जैसा कि उपर दी गई नई प्राइसिंग में देखा जा सकता है इस कार के 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में समान रूप से 17,000 रुपये का इजाफा किया गया है। 
    • वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत में 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है। 

    Citroen C3 Interior

    बता दें कि सिट्रोएन सी3 दो​ ट्रिम लेवल: लाइव और फील में उपलब्ध है। इसमें तो तरह के इंजन ऑप्शंस: 82 पीएस पावरफुल और 115 एनएम का टॉर्क आउटपुट वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस हैचबैक कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार स्पीकर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें:सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग के दौरान हुई स्पाॅट, 29 सितंबर को उठेगा पर्दा

    प्राइस बढ़ने से अब इस कार की इंट्रोडक्टरी प्राइस लागू नहीं रहेगी। नई सी3 कार की कीमत 5.88 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है। 

    सिट्रोएन सी3 कार का कंपेरिजन टाटा पंच, मारुति सुजुकी बलेनो, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है।

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience