पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 15, 2021 03:11 pm । सोनू । मारुति सेलेरियो
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में कई नई कारों की एंट्री हुई। इसके अलावा देश में पेश की जाने वाली कुछ अपकमिंग गाड़ियों की झलक 2021 इंडोनेशिया मोटर शो में भी हमें देखने को मिली। यहां हमने पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज की जानकारी साझा की है जिनपर आप भी डालिए एक नज़रः-
मारुति सेलेरियो लॉन्च
मारुति ने पिछले सप्ताह सेकंड जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया। यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है। कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस हैचबैक कार में बेहतर माइलेज के लिए आईडल ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट और कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं।
2020 मारुति विटारा ब्रेजा दिखी
सेकंड जनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी इसे 2022 में पेश कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान दिखी नई विटारा ब्रेजा को कंपनी ने कवर से ढ़क रहा था, हमारा मानना है कि इसमें कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
पोर्श ने उतारी दो नई कारें
पोर्श ने पिछले सप्ताह भारत में दो नई कारें लॉन्च की जिनमें से एक थी फेसलिफ्ट मकैन एसयूवी। कंपनी ने इसकी वेरिएंट लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं, साथ ही इसकी फ्रंट ग्रिल और इंटीरियर में भी कुछ अपडेट हुए हैं। दूसरी थी पोर्श टायकन। टायकन लॉन्च होने के साथ ही अब भारत में नो इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
स्कोडा भारत ला सकती है इलेक्ट्रिक कार
स्कोडा ग्रुप के सीनियर मेंबर के अनुसार कंपनी भारत में अगले साल की शुरूआत में इलेक्ट्रिक कार उतारने का प्लान कर रही है। भारत में स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार एन्याक ईवी होगी जिसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful