पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (21 से 26 अप्रैल): टेस्ला मॉडल वाई और 7 सीटर टोयोटा हाइराइडर टेस्टिंग के दौरान दिखी, किआ कैरेंस लॉन्च डेट कंफर्म, कुछ मारुति कार की कीमत में हुआ इजाफा और बहुत कुछ
पिछले सप्ताह हमनें कई अपकमिंग कार को टेस्टिंग के दौरान देखा, वहीं मारुति ने अपनी कुछ कार की कीमत में इजाफा किया और नेक्सन ईवी के नए लॉन्ग-रेंज वेरिएंट को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इनके अलावा एमजी हेक्टर ई20 अनुरूप हुई और रेनो ने अपने फ्यूचर प्लान की जानकारी साझा की, वहीं किआ मोटर्स ने 2025 कैरेंस की लॉन्च डेट की पुष्टि की। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते बीते सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
एमजी एम9 भारत में असेंबल होगी
एमजी की अपकमिंग फ्लैगशिप एमपीवी कार एम9 को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। इससे कंपनी इस प्रीमियम एमपीवी कार कार को अग्रेसिव प्राइस पर उतार पाएगी और यह मुकाबले में मौजूद डीजल-पावर्ड और हाइब्रिड व्हीकल से अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक विकल्प होगी।
फेसलिफ्ट टेस्ला मॉडल वाई टेस्टिंग के दौरान दिखी
पिछले सप्ताह भारत की सड़कों पर नई टेस्ला मॉडल वाई को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह पहली बार था जब भारत में एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन को देखा गया। यह भारत में अमेरिकन कार कंपनी का पहला प्रोडक्ट हो सकता है।
गुजरात सरकार ने ईवी रोड टैक्स कम किया
गुजरात सरकार ने ईवी पर रोड टैक्स 5 प्रतिशत से घटाकर अब केवल 1 प्रतिशत कर दिया है। यह कदम इलेक्ट्रिक कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि राज्य में पिछले एक साल में ईवी की सेल्स में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।
रेनो ने भारत में नया डिजाइन सेंटर खोला
रेनो इंडिया ने भारत में नया डिजाइन सेंटर खोला है जो दुनिया में कंपनी का पैरिस स्थित डिजाइन स्टूडियो के बाद दूसरा बड़ा स्टूडियो है। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह अगले दो सालों में यह पांच नए मॉडल उतारेगी।
7 सीटर टोयोटा हाइराइडर टेस्टिंग के दौरान दिखी
पिछले सप्ताह हमनें तीन अपकमिंग कार को टेस्टिंग के दौरान देखा जिनमें से एक अपकमिंग 7 सीटर टोयोटा हाइराइडर थी। इसे कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी हमें इसके डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारी मिली। सामने आई जानकारी से पता चला है कि यह मौजूदा 5 सीटर हाइराइडर से अलग होगी।
नई हुंडई वेन्यू एन लाइन टेस्टिंग के दौरान दिखी
पिछले सप्ताह न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू एन लाइन को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। दूसरी एन लाइन कार की तरह हुंडई वेन्यू एन लाइन में भी स्टैंडर्ड कार के मुकाबले स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।
2025 किआ कैरेंस लॉन्च डेट कंफर्म
किआ मोटर ने नई 2025 कैरेंस की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, इसे भारत में 8 मई 2025 को पेश किया जाएगा। कंपनी इसके साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी और इसका लुक नया होगा और ज्यादा फीचर भी मिलेंगे।
एमजी हेक्टर हुई ई20 अनुरूप
पिछले सप्ताह एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर हेक्टर प्लस को ई20 अनुरूप होने का सर्टिफिकेट मिला। इनकी प्राइस में बदलाव नहीं हुआ है। अब एमजी हेक्टर को खरीदने का सही समय हो सकता है, क्योंकि कंपनी दोनों मॉडल के 20 लक्की ग्राहकों स्पेशल रिवॉर्ड दे रही है।
कुछ मारुति कार की प्राइस में हुआ इजाफा
मारुति ने अपनी चार कार: दो एरीना और दो नेक्सा मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी एक्सएल6, अर्टिगा, वैगन आर और फ्रॉन्क्स पर हुई है और इनकी कीमत 14,000 रुपये तक बढ़ी है।
टाटा नेक्सन को भारत एनकैप में मिली 5 स्टार रेटिंग
पिछले सप्ताह भारत एनकैप ने टाटा नेक्सन के नए 45 केडब्ल्यूएच लॉन्ग-रेंज वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया। क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।