पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज
प्रकाशित: जून 21, 2020 12:52 pm । सोनू
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
टाटा जेटीपी मॉडल बंद: टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगॉर के जेटीपी वर्जन को ऑफिशियली बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि पुराने कस्टमर को पहले की तरह जरूरी सेवाएं मिलती रहेगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
एमजी हेक्टर प्लस : एमजी मोटर ने गुजरात स्थित हलोल प्लांट में हेक्टर प्लस के प्रोडक्शन मॉडल की पहली खेप तैयार कर ली है। जल्द ही इसे डीलरशिप पर भी भेजना शुरू किया जाएगा। इस कार के लॉन्च, कीमत और फीचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
होंडा सिटी कंपेरिजन : होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान से जुड़ी कई अहम जानकारी साझा कर दी है और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। यहां हमने कई मोर्चे पर इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, तो यहां रहे इसके नतीजे जानिए यहां।
महिंद्रा थार डीजल ऑटोमैटिक : महिंद्रा इन दिनों नई जनरेशन की थार पर काम कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहली बार यह कार डीजल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ नजर आई है। और क्या खासियतें समाई होंगी नई महिंद्रा थार में, जानिए यहां।
होंडा सिटी ओल्ड vs न्यू : जैसा कि हमने ऊपर बताया होंडा ने नई सिटी से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कर दी है। ऐसे में हमने इसका कंपेरिजन होंडा सिटी कार के मौजूदा मॉडल से भी किया है। तो पहले से कितनी बदली ये कार, जानेंगे यहां।
0 out ऑफ 0 found this helpful