• English
  • Login / Register

न्यू 2020 होंडा सिटी vs हुंडई वरना vs मारुति सियाज vs स्कोडा रैपिड vs फोक्सवैगन वेंटो vs टोयोटा यारिस: जानिए इनमें से किस कार का इंजन है ज्यादा दमदार

संशोधित: जुलाई 15, 2020 02:57 pm | भानु | होंडा सिटी 2020-2023

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

अपडेट 15 जुलाई 2020: होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

थाईलैंड में होंडा सिटी के पांचवे जनरेशन मॉडल से 2019 में पर्दा उठा था। दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद भारत में लगाए गए लॉकडाउन के चलते इसकी मार्च में प्रस्तावित लॉन्चिंग को टालना पड़ा। होंडा ने नई सिटी 2020 (Honda City 2020) के इंडियन वर्जन के इंजन से जुड़ी जानकारी से पर्दा उठा दिया है। ऐसे में हमनें यहां इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसके मुकाबले में मौजूद कुछ दूसरी कारों से इसका कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:

सभी कारों की साइज़ पर एक नजर:

साइज़

होंडा सिटी 2020

हुंडई वरना

मारुति सियाज़

स्कोडा रैपिड

फोक्सवैगन वेंटो

टोयोटा यारिस

लंबाई

4549मिलीमीटर

4440मिलीमीटर

4490मिलीमीटर

4413मिलीमीटर

4390मिलीमीटर

4425मिलीमीटर

चौड़ाई

1748मिलीमीटर

1729मिलीमीटर

1730मिलीमीटर

1699मिलीमीटर

1699मिलीमीटर

1730मिलीमीटर

ऊंचाई

1489मिलीमीटर

1475मिलीमीटर

1485मिलीमीटर

1466मिलीमीटर

1467मिलीमीटर

1495मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600मिलीमीटर

2600मिलीमीटर

2650मिलीमीटर

2552मिलीमीटर

2553मिलीमीटर

2550मिलीमीटर

  • सबसे लंबी कार: होंडा सिटी 2020
  • सबसे चौड़ी कार: होंडा सिटी 2020
  • सबसे ऊंची कार: टोयोटा यारिस
  • सबसे लंबा व्हील बेस: मारुति सुजुकी सियाज 

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की न्यू जनरेशन होंडा सिटी को जब भी लॉन्च किया जाएगा तो वो यहां सबसे लंबी और चौड़ी कार कहलाएगी। व्हीलबेस के मामले में ये हुंडई वरना के बराबर है मगर, इस मोर्चे पर ये ज्यादा स्पेशियस मारुति सुजुकी सियाज से यहां थोड़ी सी मात खा जाती है। पहले की तरह होंडा सिटी का 2020 मॉडल इस सेगमेंट में दूसरी कारों से ऊंची होगी मगर, ऊंचाई के मामले में ये टोयोटा यारिस से 6 मिलीमीटर कम रहेगी। 

इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

पेट्रोल

 

होंडा सिटी 2020

हुंडई वरना

मारुति सियाज़

स्कोडा रैपिड

फोक्सवैगन वेंटो

टोयोटा यारिस

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

1.0-लीटर टर्बो

1.0-लीटर टर्बो

1.5-लीटर

पावर

121पीएस

115पीएस/ 120पीएस

105पीएस

110पीएस

110पीएस

107पीएस

टॉर्क

145एनएम

144एनएम/ 172एनएम

138एनएम

175एनएम

175एनएम

140एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल/  7-स्टेप सीवीटी

6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी/, 7-स्पीड डीसीटी (टर्बो)

5-स्पीड मैनुअल/ 4-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीडमैनुअल/ 7-स्टेप सीवीटी

माइलेज

17.8किमी/ली./ 18.4किमी/ली.

-

20.65किमी/ली./ 20.04किमी/ली.

18.97किमी/ली.

17.69किमी/ली.

17.1किमी/ली./ 17.8किमी/ली.

होंडा की इस अपकमिंग नई कार में 1.5 लीटर पेट्रोल आई वीटैक इंजन का इंप्रूव्ड वर्जन दिया गया है जिससे ये इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार साबित होती है। इसका इंजन हुंडई वरना टर्बो 120 पीएस से 1 पीएस ज्यादा पावरफुल है। होंडा ने नई सिटी के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा है। हुंडई वरना में ज्यादा एडवांस्ड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन होने के बावजूद टॉर्क के मामले में स्कोडा और फोक्सवैगन की रैपिड और वेंटो ज्यादा अच्छी है। बता दें कि बीएस6 फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन जल्द ही मिलेगा। 

डीजल

 

होंडा सिटी 2020

हुंडई वरना

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर

पावर

100पीएस

115पीएस

टॉर्क

200एनएम

250एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

माइलेज

24.1किमी/ली.

-

  • ज्यादा पावरफुल: हुंडई वरना
  • ज्यादा टॉर्क: हुंडई वरना

Hyundai Verna Facelift Launched In India, Prices Start At Rs 9.31 Lakh

इस कंपेरिजन में डीजल इंजन के बारे में बात करने के लिए हमारे पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है क्योंकि 6 महीने पहले तक बीएस6 नॉर्म्स के चलते काफी सारी कंपनियों ने अपनी कारों में डीजल इंजन को बंद करते हुए उनमें केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखने का फैसला लिया था। हालांकि,होंडा ने अपने 1.5 लीटर इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर दिया है मगर इसमें अब भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है। यहां परफॉर्मेंस के मामले में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आने वाला हुंडई वरना फेसलिफ्ट का बीएस6 डीजल इंजन ज्यादा दमदार है। 

इन कारों की प्राइस पर एक नजर:

 

होंडा सिटी 2020 (संभावित)

हुंडई वरना

मारुति सियाज़

स्कोडा रैपिड

फोक्सवैगन वेंटो

टोयोटा यारिस

प्राइस रेंज

11 लाख रुपये से लेकर  16 लाख रुपये 

9.31 लाख रुपये से लेकर  15.10 लाख रुपये 

8.32 लाख रुपये से लेकर  11.10 लाख रुपये 

7.49 लाख रुपये से लेकर  11.79 लाख रुपये

8.87 लाख रुपये से लेकर  11.99 लाख रुपये 

8.86 लाख रुपये से लेकर  14.30 लाख रुपये 

कोविड-19 महामारी के चलते होंडा सिटी के पांचवे जनरेशन मॉडल को अब जुलाई 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। पहले की तरह ये कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की काफी प्रीमियम कार होगी जिसमें नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: 2020 होंडा सिटी के भारतीय वर्जन से उठा पर्दा, जुलाई में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience