Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या फर्क है नई और पुरानी महिंद्रा बोलेरो में, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 27, 2020 09:46 am । सोनूमहिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) हमेशा से ही कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Selling SUV) कारों की लिस्ट में शुमार रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका अपडेट वर्जन पेश किया है। 2020 बोलेरो बीएस6 (2020 Bolero BS6) में इंजन के साथ-साथ कंपनी ने कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी दिए हैं। यहां हमने नई और पुरानी महिंद्रा बोलेरो का कंपेरिजन किया है, जो कुछ इस प्रकार हैः-

साइज

पुरानी बोलेरो

नई बोलेरो

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1745 मिलीमीटर

1745 मिलीमीटर

ऊंचाई

1880 मिलीमीटर

1880 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2680 मिलीमीटर

2680 मिलीमीटर

महिंद्रा ने कार के साइज में कोई बदलाव नहीं किए हैं, यह पहले जितनी ही लंबी, बड़ी और चौड़ी है।

एक्सटीरियर

महिन्द्रा ने बोलेरो एसयूवी (Bolero SUV) को फेसलिफ्ट के साथ-साथ बीएस6 अपडेट भी दिया है। इसमें फ्रंट में नए हेडलैंप, नई ग्रिल, नया बंपर और नए फॉग लैंप दिए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। कंपनी ने नई बोलेरो में कुछ नए ग्राफिक्स और क्लीयर लैंस टेललैंप भी शामिल किए हैं। कार के साइड प्रोफाइल का डिजाइन पहले जैसा ही है।

इंटीरियर

बोलेरो पहले की तरह 7-सीटर एसयूवी है और इसका सीटिंग लेआउट भी पहले जैसा ही है। कार का केबिन पहले जैसा ही है, बदलाव के तौर पर इसमें नई अपहोल्स्ट्री दी गई है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6, जल्द होगी लॉन्च

फीचर्स

नई महिंद्रा बोलेरो (New Mahindra Bolero) तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जबकि पुरानी बोलेरो चार वेरिएंट में आती थी। कंपनी ने इसमें कोई नए फीचर नहीं जोड़े हैं, हालांकि इसमें अब एसी को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड कर दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें पहले की तरह ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें स्लिम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लैस ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर भी पहले की तरह बरकरार रखे हैं।

यह भी पढ़ें : लेना चाहते हैं नई महिंद्रा एक्सयूवी500? तो करना होगा इतना इंतज़ार

इंजन

2020 महिन्द्रा बोलेरो में सबसे बड़ा अपडेट इंजन में हुआ है। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर डी75 एमहॉक इंजन दिया गया है, हालांकि कंपनी ने अब इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया है। नया इंजन 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो कि पहले से 5 पीएस की ज्यादा पावर और 15 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

प्राइस

बीएस4 बोलेरो

बीएस6 बोलेरो

अंतर

एलएक्स - 7.61 लाख रुपये

-

-

एसएलई - 7.89 लाख रुपये

बी4 - 7.98 लाख रुपये

9,000

एसएलएक्स - 8.64 लाख रुपये

बी6 - 8.64 लाख रुपये

-

जेडएलएक्स - 8.99 लाख रुपये

बी6 (ओ) - 8.99 लाख रुपये

-

यह भी पढ़ें : जून 2020 तक लॉन्च होगा महिंद्रा थार का न्यू जनरेशन मॉडल

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 12112 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

S
s r
Oct 22, 2020, 9:14:53 PM

bolero plus bs6 9 seter jankari chahiye please batayia

R
raj
Oct 20, 2020, 7:04:32 AM

बहुत ही बढ़िया। बोलेरो पहले भी बेस्ट थी और आज भी बेस्ट है। आज भी इसकी लोकप्रियता बनी हुई है। धन्यवाद महिंद्रा बोलेरो टीम।

S
somendra tiwari
Oct 16, 2020, 10:09:25 AM

Change karna hai

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत