बीएस6 फोर्ड फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल और एंडेवर की बुकिंग हुई शुरू
प्रकाशित: फरवरी 13, 2020 07:02 pm । सोनू । फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने कुछ समय पहले बीएस6 इंजन वाली ईकोस्पोर्ट को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी अन्य कार फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल और एंडेवर को भी बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करने वाली है। कंपनी ने इन कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसके बाद सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा।
फोर्ड ने कुछ समय पहले फिगो और एस्पायर के ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद किया था, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीएस6 नॉर्म्स लागू के कुछ समय बाद कंपनी इन्हें फिर से लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में फिगो हैचबैक और एस्पायर सेडान में बीएस4 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। ये इंजन क्रमशः 96पीएस/120एनएम और 100पीएस/215एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। फ्रीस्टाइल में भी यही इंजन दिए गए हैं। फोर्ड की इन तीनों कारों में सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। जल्द ही कंपनी इन कारों को बीएस6 इंजन से लैस करेगी।
फोर्ड एंडेवर की बात करें तो इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला नया 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 180 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। मौजूदा एंडेवर की बात करें तो इसमें बीएस4 नॉर्म्स वाले 2.2 लीटर और 3.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। ये इंजन क्रमशः 160पीएस/385एनएम और 200पीएस/470एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
बीएस4 इंजन का माइलेज कुछ प्रकार है:-
- फोर्ड फिगो पेट्रोल: 20.4 किमी/लीटर
- फोर्ड फिगो डीजल: 25.5 किमी/लीटर
- फोर्ड एस्पायर पेट्रोल: 20.4 किमी/लीटर (एम्बिएंट, ट्रेंड, ट्रेंड प्लस), 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर (टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस)
- फोर्ड एस्पायर डीजल: 26.1 किमी/लीटर
- फोर्ड फ्रीस्टाइल पेट्रोल: 19 किमी/लीटर
- फोर्ड फ्रीस्टाइल डीजल: 24.4 किमी/लीटर
- फोर्ड एंडेवर 2.2-2x2 एमटी: 14.2 किमी/लीटर, एटी- 12.6 किमी/लीटर
- फोर्ड एंडेवर 3.2 4x4 एटी: 10.6 किमी/लीटर
वर्तमान में फोर्ड कारों की प्राइस कुछ इस प्रकार है:-
मॉडल |
वर्तमान प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
फिगो |
5.23 लाख से 7.64 लाख रुपये |
5.98 लाख से 8.62 लाख रुपये |
|
फ्रीस्टाइल |
5.91 लाख से 8.36 लाख रुपये |
एंडेवर |
29.2 लाख से 34.7 लाख रुपये |
बीएस6 इंजन पर अपग्रेड होने के बाद सभी कारों की कीमत बढ़ जाएगी। फोर्ड अपनी सभी बीएस6 कारों के साथ ‘फोर्ड पास’ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी देगी। यह फीचर सबसे पहले बीएस6 ईकोस्पोर्ट में मिलेगा, इसके बाद दूसरी कारों में आएगा।
यह भी पढ़ें: अब फोर्ड की हर कार ‘फोर्ड पास’ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से होगी लैस, जानिए कैसे करेगी काम