• English
  • Login / Register

जल्द बीएस6 नॉर्म्स पर अपडेट होगी फोर्ड एंडेवर, मिलेगा नया डीजल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

संशोधित: फरवरी 03, 2020 11:49 am | nikhil | फोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 656 Views
  • Write a कमेंट

Ford Endeavour

अप्रैल 2020 से भारत स्टेज 6 (बीएस6) नॉर्म्स लागू होने वाले है जिसके चलते लगभग सभी कंपनियां इन दिनों अपनी कारों को इन सख्त इमिशन स्टैंडर्ड्स पर अपग्रेड करने में जुटी है। हाल ही में फोर्ड ने अपनी ईकोस्पोर्ट के बीएस6 वर्ज़न को लॉन्च किया था। अब कंपनी बीएस6 एंडेवर (Endeavour) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे मार्च के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।   

बीएस6 (BS6) नॉर्म्स पर अपडेट के साथ एंडेवर में नया 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया जाएगा जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। थाईलैंड में बिकने वाली एंडेवर में यही इंजन मिलता है जो 213पीएस की अधिकतम पावर और 500एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह नया टर्बो डीजल इंजन एंडेवर के मौजूदा 2.2-लीटर और 3.2-लीटर डीजल इंजन की जगह लेगा। वर्तमान में, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ आने वाला एंडेवर का 3.2-लीटर डीजल इंजन 200पीएस/470एनएम का आउटपुट देने में सक्षम है। वहीं, इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन केवल 4x2-ड्राइवट्रेन के साथ ही आता है। हालांकि, इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

बात की जाए फीचर्स की तो, बीएस6 एंडेवर में फोर्ड (Ford) की नई कनेक्टिविटी कार टेक्नोलॉजी भी पेश की जाएगी जिसे कंपनी ने ''फोर्ड पास'' नाम दिया है। इसके अलावा इसमें कई अन्य नए फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Ford Endeavour

इस अपग्रेड के साथ एंडेवर अपने सेगमेंट में सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरेगी क्योंकि अब तक भारतीय बाजार में ऐसी कोई भी कार उपलब्ध नहीं है जो 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हो। फोर्ड एंडेवर का मुक़ाबला महिंद्रा अल्टुरास जी4 (Mahindra Alturas G4), टोयोटा फॉर्च्यूनर, (Toyota Fortuner), स्कोडा कोड़िएक (Skoda Kodiaq) और इसुजु एमयू-एक्स (Isuzu MU-X) से है। इन कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के रूप में क्रमशः 7-स्पीड एटी, 6-स्पीड एटी. 7-स्पीड डीएसजी और 5-स्पीड एटी यूनिट मिलती है।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
t
test
Jan 31, 2020, 8:05:31 PM

this is my new commentr

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on फोर्ड एंडेवर 2015-2020

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience