Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्स1 Vs 3-सीरीज: जानिए कौनसी एंट्री लेवल बीएमडब्ल्यू कार रहेगी आपके लिए बेहतर

प्रकाशित: मई 20, 2020 07:39 pm । भानु
1914 Views

बीएमडब्ल्यू की एक्स1 और 3-सीरीज दोनों ही काफी यूनीक कारें हैं। ये दोनों कारें एक दूसरे से अलग हैं जिनके अपने ग्राहकों का एक अलग सेगमेंट है। हालांकि, अपने लिए पहली बार बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) खरीद रहे ग्राहकों द्वारा इन दोनों में से किसी एक कार को चुनना आसान नहीं है। मगर, इतना जरूर है कि ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि दोनों में से कौनसी कार आपके लिए बेहतर साबित होगी। हमने यहां आपके लिए इस काम को आसान बनाते हुए दोनों कारों का कंपेरिजन किया है, जिसपर आप डालिए एक नजर:-

बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज (BMW 3 Series)

बीएमडब्ल्यू एक्स1 (BMW X1)

330आई स्पोर्ट - 41.70 लाख रुपये

एसड्राइव20 - 35.90 लाख रुपये

330आई एम स्पोर्ट- 48.50 लाख रुपये

एसड्राइव20आई एक्सलाइन - 38.70 लाख रुपये

320डी लग्जरी लाइन - 47.50 लाख रुपये

एसड्राइव20डी एक्सलाइन - 39.90 लाख रुपये

-

एसड्राइव20डी एम स्पोर्ट- 42.90 लाख रुपये

परफॉर्मेंस

बीएमडब्ल्यू कार को चलाने का अपना ही एक मजा है। भले ही आप इन दोनों में से कोई भी कार और उसमें कोई भी फ्यूल टाइप चुनें इन दोनों में आपको 2.0 लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा।

डीजल यूनिट के तौर पर 320डी और एक्स1 20डी में समान ट्यूनिंग वाला इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज

3-सीरीज

एक्स1

पेट्रोल

16.13किमी/ली.

14.82किमी/ली.

डीजल

20.37किमी/ली.

19.62किमी/ली.

यह भी पढ़ें: इंटीरियर कंपेरिजन : बीएमडब्लू 3-सीरीज़ vs ऑडी ए4 vs मर्सिडीज़ सी-क्लास vs जगुआर एक्सई

हालांकि एक्स1 में दिए गए पेट्रोल इंजन का आउटपुट 192 पीएस और 280 एनएम है, तो वहीं 3-सीरीज के पेट्रोल इंजन का आउटपुट थोड़ा ज्यादा 258 पीएस/400 एनएम है। इसके अलावा 3-सीरीज में रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है, जबकि एक्स1 केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम से ही लैस है।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस

दोनों कारों को सिटी और हाईवे पर आराम से चलाया जा सकता है। लेकिन स्पोर्टी ड्राइविंग के लिहाज से 3-सीरीज कई ज्यादा बेहतर है। इसके पावरट्रेन काफी रिस्पॉन्सिव है और ये कर्व या कॉर्नर्स पर एकदम बैलेंस्ड रहती है, वहीं इसमें बॉडी रोल की समस्या भी नहीं आती है।

3-सीरीज एक स्पोर्टी सेडान है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी कम है। हमारे देश में खराब सड़कों और गड्ढों की काफी समस्या रहती है, जो इस कार को थोड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूसरी तरफ एक्स1 का ग्राउंड क्लीयरेंस थोड़ा ऊंचा है और इसके सस्पेंशन सैटअप काफी कंफर्टेबल हैं। कुल मिलाकर 3-सीरीज के कंपेरिजन में एक्स1 की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है।

फीचर्स

एक्स1 के कंपेरिजन में बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ज्यादा महंगी कार है। दोनों कारों में सबसे बड़ा फर्क ये हैं कि 330आई पेट्रोल ज्यादा पावर ट्यूनिंग वाले वर्जन में भी उपलब्ध है, मगर ये सहूलियत आपको 320डी में नहीं मिलेगी। तो क्या अब 3-सीरीज की कीमत ज्यादा होने के बावजूद इसमें फीचर्स भी मिलते हैं ज्यादा? जानेंगे आगे

कॉमन फीचर्स

क्रूज कंट्रोल

फॉगलाइट समेत एलईडी एक्सटीरियर लाइट्स

ऑटो हेडलैंप + ऑटो वायपर्स

17'' और 18'' इंच व्हील ऑप्शन

पैडल शिफ्टर्स

रियर एसी वेंट्स

एपल कारप्ले

एंबिएंट लाइटिंग

ड्राइव के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स

ऑटो डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर

रियर कैमरा

रियर पार्किंग सेंसर

6 एयरबैग

ऑटो स्टार्ट/स्टॉप

आईएसओफिक्स

3-सीरीज यूनीक फीचर्स vs एक्स1 यूनीक फीचर्स


3-सीरीज

एक्स1

सनरूफ

पैनोरमिक सनरूफ

वायरलैस फोन चार्जर

वायरलैस एपल कारप्ले

3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल

2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल

12.3 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर

2-स्टेप एडजस्टेबल रियर बैकरेस्ट

10 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

3डी मैप नेविगेशन

नेविगेशन

मैप्स/ ऑडियो फाइल्स के लिए 20जीबी इंटरनल मेमोरी

40:20:40 स्पिल्ट फोल्डिंग रियर बैकरेस्ट

जैस्चर कंट्रोल

अटेंशन असिस्ट

हैंडराइटिंग रिक्गनिशन के साथ आईड्राइव टच डायल

-

जैसा की आप देख सकते हैं कि इन दोनों कारों में कुछ एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं मगर, टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स के मामले में एक्स1 के कंपेरिजन में यहां बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज भारी पड़ती है। हालांकि एक्स1 की मुख्य विशेषता इसमें दी गई पैनोरमिक सनरूफ और शानदार इंटीरियर है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स7, कीमत 98.90 लाख रुपये

एक्स1 में ज्यादा केबिन स्पेस मिलने के साथ ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिससे किसी के लिए भी इस कार के अंदर एंटर करना और उससे बाहर निकलना आसान रहता है। साथ ही इसमें ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है। तो कुल मिलाकर इसे एक फैमिली कार कहा जा सकता है।

दूसरी तरफ बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज को एक ड्राइवर फोकस्ड कार कहा जा सकता है। यह कार उन लोगों के लिए जो ड्राइविंग के शौकीन हैं और कभी कभी ही अपनी फैमिली के साथ कोई ट्रिप करते हैं। वहीं एक्स1 फैमिली को ध्यान में रखते हुए ली जा सकती है। इसमें ज्यादा स्पेस और कंफर्टेबल राइड मिलती है।

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज में क्या है अच्छा और कहां रह गई कमी, जानिए यहां

Share via

बीएमडब्ल्यू एक्स1 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

बीएमडब्ल्यू एक्स1

4.4126 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.37 किमी/लीटर
डीजल20.37 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

4.384 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल13.02 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत