• English
    • Login / Register

    इंटीरियर कंपेरिजन : बीएमडब्लू 3-सीरीज़ vs ऑडी ए4 vs मर्सिडीज़ सी-क्लास vs जगुआर एक्सई

    संशोधित: मार्च 31, 2020 07:25 pm | स्तुति | बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

    • 3.6K Views
    • Write a कमेंट

    BMW 3 Series vs rivals

    हर व्यक्ति के लिए अपनी पहली लग्ज़री कार को खरीदना किसी फेस्टिव से कम नही होता है। अक्सर, यह अवसर वह अपने दोस्तों व परिवार के साथ साझा करते हैं। यह ख़ुशी केवल सेल्फी लेकर या फिर स्टोरी के जरिये ही बयां नहीं की जाती, इसका व्यक्तिगत तौर पर गाड़ी के अंदर बैठकर ही अनुभव किया जा सकता है। भारत में एंट्री-लेवल लग्ज़री कारों की सूची में बीएमडब्लू 3-सीरीज़, ऑडी ए4, मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास और जगुआर एक्सई समेत कई कारें शुमार हैं। यहां हमने इन सभी कारों के इंटीरियर का कम्पेरिज़न किया है, तो चलिए जानते हैं कौनसी कार सबसे ज्यादा स्पेशियस साबित होती है:-    

    साइज 

     

    बीएमडब्लू 3-सीरीज 

    ऑडी ए4

    मर्सिडीज़ सी-क्लास

    जगुआर एक्सई

    लंबाई 

    4709 मिलीमीटर 

    4726  मिलीमीटर 

    4686  मिलीमीटर 

    4691  मिलीमीटर 

    चौड़ाई 

    2068  मिलीमीटर 

    2022  मिलीमीटर 

    2020  मिलीमीटर 

    2075  मिलीमीटर 

    ऊंचाई 

    1435  मिलीमीटर 

    1427  मिलीमीटर 

    1442  मिलीमीटर 

    1416  मिलीमीटर 

    व्हीलबेस

    2851  मिलीमीटर 

    2820  मिलीमीटर 

    2840  मिलीमीटर 

    2835  मिलीमीटर 

    Audi A4 

    ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो यहां ऑडी ए4 सबसे ज्यादा लंबी कार है, और इसके बाद बीएमडब्लू 3-सीरीज़। वहीं, जगुआर एक्सई के बाद बीएमडब्लू3 सीरीज दूसरी सबसे ज्यादा चौड़ी कार है। ऊंचाई के मामले में मर्सिडीज़ सी-क्लास के बाद बीएमडब्लू 3-सीरीज़ सबसे ज्यादा ऊंची है। यहां मर्सिडीज़ सी-क्लास की तुलना में बीएमडब्लू 3-सीरीज का व्हीलबेस 11 मिलीमीटर ज्यादा है। कुल मिलाकर, साइज़ के मामले में केवल बीएमडब्लू 3-सीरीज़ ही अच्छी साबित नहीं होती, बल्कि सभी कारों में से इसका लुक भी सबसे ज्यादा स्पोर्टी रखा गया है। 

    इंटीरियर कंपेरिजन 

    फ्रंट रो

    कार कंपनियों ने वेबसाइट पर बीएमडब्लू 3-सीरीज, ऑडी4 और मर्सिडीज़ बेंज सी क्लास के फ्रंट व रियर रो साइड की चौड़ाई का उल्लेख कर रखा है, लेकिन जगुआर की वेबसाइट पर एक्सई के केबिन की चौड़ाई का वर्णन नहीं किया गया है।  ऐसे में हम इसके केबिन की चौड़ाई का सही पता नहीं लगा सके। यहां हमने सभी कारों में फ्रंट व रियर साइड पर मिलने वाली हैडरूम स्पेस का उल्लेख किया है, आइये नज़र डालें इस पर:-

     

    बीएमडब्लू 3 सीरीज़ 

    ऑडी ए4

    मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास 

    जगुआर एक्सई

    केबिन चौड़ाई 

    1456 मिलीमीटर 

    1476  मिलीमीटर 

    1454  मिलीमीटर 

    -

    हैडरूम 

    993 मिलीमीटर 

    1039  मिलीमीटर 

    1039  मिलीमीटर 

    971  मिलीमीटर 

    Audi A4 front seats

    BMW 3 Series front seats 

    सभी कारों में से ऑडी ए4 में फ्रंट पर सबसे ज्यादा एल्बो रूम मिलता है। इस लिहाज से बीएमडब्लू 3-सीरीज और सी-क्लास क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। हैडरूम स्पेस के मामले में ऑडी और मर्सिडीज़ सबसे आगे है। वहीं, बीएमडब्लू 3-सीरीज़ और जगुआर एक्सई क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।

    रियर रो

    रियर साइड पर दी गई स्पेस सबसे ज्यादा महत्व रखती है, क्योंकि वहां बैठने के बाद ही तय किया जाता है कि कार पैसा वसूल है या नहीं। ऐसे में हमने यहां सभी कारों की रियर साइड डायमेंशन का कम्पेरिज़न किया है, तो आइये नज़र डालते हैं इस पर:-  

     

    बीएमडब्लू 3-सीरीज़

    ऑडी ए4

    मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास

    जगुआर एक्सई

    केबिन चौड़ाई 

    1460 मिलीमीटर

    1446  मिलीमीटर

    1462  मिलीमीटर

    -

    हैडरूम 

    957  मिलीमीटर

    953  मिलीमीटर

    942  मिलीमीटर

    948  मिलीमीटर

    Mercedes-Benz C-Class rear seats

    BMW 3 Series rear seats

    यह भी पढ़ें: यहां जानें बीएमडब्ल्यू एक्स1 की खूबियां और खामियां 

    यहां मर्सिडीज़ का केबिन सबसे ज्यादा चौड़ा है। इसके बाद बीएमडब्लू 3-सीरीज़ दूसरे स्थान पर है। हैडरूम स्पेस के मामले में बीएमडब्लू 3-सीरीज़ टॉप पोज़िशन पर है। यह ऊंचे कद के पैसेंजर्स को कम्फर्टेबल स्पेस देने में सक्षम है।

    BMW 3 Series

    कुल मिलाकर, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज यहां सबसे अच्छी कार साबित होती है। अधिकतर पैमानों पर यह कार दूसरे स्थान पर है। इसमें रियर पैसेंजर्स की सीटिंग के लिए अच्छी खासी स्पेस मिलती है। गाड़ी का व्हीलबेस भी दूसरी कारों की तुलना में सबसे ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें : पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप-5 कार न्यूज

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2019-2022

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience