Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च, कीमत 69.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मई 26, 2022 02:59 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू आई4

  • आई4 बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक सेडान है और भारत में कंपनी का दूसरा ईवी मॉडल है।
  • इसके ई-ड्राइव40 वेरिएंट में सिंगल रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 340पीएस/430एनएम है।
  • इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्लस अपहोल्स्ट्री, पावर्ड फ्रंट सीट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है।

बीएमडब्ल्यू आई4 लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हो गई है। इसे केवल एक आई4 ईड्राइव40 रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में पेश किया गया है। यह देश में कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इसकी कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी।

आई4 में 83.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी से ज्यादा बड़ा है। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार इसकी रेंज 590 किलोमीटर तक होगी। इसके ईड्राइव40 वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो रियर व्हील पर पावर सप्लाई करती है। इसका पावर आउटपुट 340पीएस/430एनएम है। इसमें एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जिन्हें स्पोर्टी ड्राइविंग के हिसाब से ट्यून किया गया है।

बीएमडब्ल्यू आई4 में कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्लस परफॉर्टेड अपहोल्स्ट्री, नई 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग के साथ क्रूज कंट्रोल, सेमी-ऑटोमेटेड पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। आई4 ईड्राइव40 में 17 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनमिक ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को स्पोर्टी टच देने के लिए ग्लोसी ब्लैक एयर कर्टेन, मैट ब्लैक रियर डिफ्यूजर, ग्रिल के चारों ओर क्रोम फिनिश और 17 इंच ड्यूल-टोन एयरोडायनामिक व्हील दिए गए हैं। यह ब्लैक सेफायर, स्काईस्क्रैपर ग्रे और मिनरल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू आई4 205किलोवॉट तक का चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इसे चार्ज होने में 30 मिनट लगते हैं। 50किलोवॉट के डीसी चार्जर से इसे 18 मिनट चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है, वहीं 83 मिनट में यह 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके साथ मिलने वाले 11किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 8.5 घंटा लगेंगे। वर्तमान में बीएमडब्ल्यू देश के 34 शहरों की डीलरशिप पर डीसी फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही है।

बीएमडब्ल्यू आई4 का कंपेरिजन वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और अपकमिंग किआ ईवी6 व हुंडई आयनिक 5 से है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3106 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू आई4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू आई4

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत